Asia Cup Format: पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. लेकिन इस बार एशिया कप का फॉर्मेट बदल गया था. एशिया कप 2023 के मुकाबले टी20 नहीं, बल्कि वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फॉर्मेट में यह बदलाव क्यों किया गया है? दरअसल, एशिया कप का पहला संस्करण साल 1984 में खेला गया. यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाता रहा है. हालांकि, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के कारण एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया. एशिया कप में खेलने वाली टीमों के बोर्डों ने माना कि अगर एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होता है तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा.
इस साल वनडे फॉर्मेट में क्यों खेला जा रहा है?
बहरहाल, पिछले साल इस वजह से एशिया कप टूर्नामेंट वनडे की बजाय टी20 फॉर्मेट में खेला गया. लेकिन अब इस साल एक बार फिर एशिया कप अपने पुराने स्वरूप में लौट आया है. यानि, एशिया कप 2023 के मुकाबले टी20 फॉर्मेट की बजाय वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. वहीं, इसके अलावा इस साल भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस कारण सभी टीमें टी20 फॉर्मेट के बजाय वनडे फॉर्मेट में खेलने पर ज्यादा जोर दे रही हैं. ताकि आगामी वर्ल्ड कप के लिए बेहतर से बेहतर तैयारी हो सके.
पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे मुकाबले...
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंकाई सरजमीं पर खेलेगी. वहीं, इसके अलावा फाइनल मुकाबला श्रीलंका में खेला जाना है. एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-