Washington Sundar In IPL Auction 2025: वाशिंगटन सुंदर लंबे वक्त बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे. पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लिए. वहीं, अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में वाशिंगटन सुंदर पर पैसों की बारिश हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स वाशिंगटन सुंदर पर पैसों की बारिश कर सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि क्यों चेन्नई सुपर किंग्स वाशिंगटन सुंदर को हर कीमत पर अपने साथ जोड़ना चाहेगी?


स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मिलेगी मजबूती


चेन्नई सुपर किंग्स ऐतिहासिक तौर पर स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रही है. अगर वाशिंगटन सुंदर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होते हैं तो स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी. खासकर, वाशिंगटन सुंदर का हालिया फॉर्म शानादर रहा है. पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने के बाद वाशिंगटन सुंदर को ऑक्शन में बड़ी कीमत मिल सकती है. साथ ही चेपॉक की स्लो और स्पिन फ्रैंडली विकेट पर वाशिंगटन सुंदर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं.


अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ी


वाशिंगटन सुंदर लंबे वक्त से आईपीएल का हिस्सा हैं. इसके अलावा वह भारत के लिए खेल चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर के बारे में कहा जाता है कि वह दबाव के हालात में खुद को कूल रखते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को बड़े मैचों में वाशिंगटन सुंदर की काबिलियत का फायदा मिल सकता है. इन वजहों से चेन्नई सुपर किंग्स हर कीमत पर वाशिंगटन सुंदर को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.


हर विभाग में योगदान देने की काबिलियत


भारत के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में वाशिंगटन सुंदर का नाम शुमार हैं. यह खिलाड़ी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपना योगदान दे सकता है. खासकर, गेंदबाज के तौर पर वाशिंगटन सुंदर किफायती ओवर करने के लिए जाने जाते हैं. वाशिंगटन सुंदर की गेंदों पर रन बनाना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है. वहीं, वाशिंगटन सुंदर चेन्नई सुपर किंग्स में रवींन्द्र जडेजा का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: पुणे में पानी के लिए तरस गए फैंस, 20 हॉस्पिटल में एडमिट, MCA ने क्या कहा?


केएल राहुल ने ठुकराया LSG का ऑफर, अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा होगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज?