(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: CSK में कौन लेगा काइल जैमिसन की जगह? भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाला श्रीलंकाई खिलाड़ी रेस में सबसे आगे
Dasun Shanaka: आईपीएल 2023 का सीजन शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को उस समय बड़ा झटका लगा जब तेज गेंदबाज काइल जैमिसन अपनी बैक इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए.
Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में खेला जाएगा. वहीं चेन्नई की टीम को सीजन के शुरू होने से पहले उस समय बड़ा झटका लगा जब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन बैक इंजरी की वजह से इस पूरे सीजन से बाहर हो गए.
काइल जैमिसन के बाहर होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसे में टीम की तेज गेंदबाजी पर इसका असर दिख सकता है. हालांकि दीपक चाहर खेलने के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं लेकिन लंबे समय से मैदान से दूर रहने की वजह से उनका सीधे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना जरूर एक चिंता का विषय हो सकता है.
इस सीजन को लेकर हुए मिनी ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे और बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने के अलावा शाईक रशीद, निशांत सिंद्धू, अजय मंडल और भगत वर्मा को भी शामिल किया था. अब टीम के सामने काइल जैमिसन की जगह पर किसी ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने के लिए कशमकश है जो बल्ले और गेंद दोनों से बेहतर प्रदर्शन दिखाने में कामयाब हो सके.
दसुन शनाका निभा सकते हैं बखूबी उस भूमिका को
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पिछले एक साल में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम के कप्तान दसुन शनाका हैं जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि IPL 2023 के ऑक्शन के दौरान शनाका अनसोल्ड गए थे लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इन हालातों में काफी बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
दसुन शनाका की गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है जो गेंद और बल्ले से शानदार योगदान देते हुए नजर आते हैं. नई गेंद से गेंदबाजी करने के अलावा शनाका मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में शनाका को खेलने का काफी अनुभव भी हासिल है और उन्होंने 140 से अधिक के औसत के साथ इस फॉर्मेट में रन बनाए हैं. शनाका दबाव भरे मौकों पर भी काफी बेहतर खिलाड़ी साबित होते हैं जो उन्होंने एशिया कप 2022 में करके दिखाया था जब उन्होंने भारत के खिलाफ एक मुकाबले में गेंद से 2 विकेट लेने के साथ महत्वपूर्ण नाबाद 33 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.
यह भी पढ़े...
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच से पहले पैट कमिंस की वापसी पर संदेह, स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं कप्तानी