Suryakumar Yadav On Deepak Chahar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज दीपक चाहर नहीं हैं. अब भारतीय कप्तान सू्र्यकुमार यादव ने बताया कि दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं?


दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं?


सूर्यकुमार यादव ने कहा कि दीपक चाहर मेडिकल इमरजेंसी के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इससे पहले दीपक चाहर चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. दीपक चाहर के 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 44 रन बटोरे. लेकिन इस गेंदबाज ने मैथ्यू शॉर्ट और टिम डेविड के रूप में 2 अहम विकेट झटके. बहरहाल, दीपक चाहर की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. वहीं, टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम भी इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.


टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे...


इस सीरीज की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया ने पहले 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया. हालांकि, भारतीय टीम को तीसरे मैच में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतक बनाया. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने चौथे मैच में बेहतरीन वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया. बहरहाल, अब दोनों टीमें पांचवें मैच में आमने-सामने है.


ये भी पढ़ें-


PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हारिस रऊफ के नाम वापस लेने पर आया शाहीन अफरीदी का बयान, जानिए क्या कहा?


IPL 2024 Mini Auction: पहली बार देश से बाहर होगा आईपीएल का ऑक्शन, 19 दिसंबर को दुबई में होगा आयोजन