PAK vs NZ: 'डोमेस्टिक क्रिकेट की हत्या', पाक टीम के सिलेक्शन पर मोहम्मद हफीज़ ने लगाई PCB को लताड़
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद आमिर और अन्य 2 खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर गुस्से से लाल हो गए हैं मोहम्मद हफीज़.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और डायरेक्टर रह चुके मोहम्मद हफीज़ के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम के ऐलान के बाद हफीज़ ने X पर लिखा है कि, 'रेस्ट इन पीस पाकिस्तानी डोमेस्टिक क्रिकेट.' हफीज़ का मानना है कि इस तरह के सिलेक्शन ने देश में डोमेस्टिक क्रिकेट के महत्व को खत्म कर दिया है. हफीज़ ने इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर की रिटायरमेंट से वापसी और उस्मान खान के डेब्यू को लेकर भी आपत्ति जताई है.
क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए मोहम्मद हफीज़ ने कहा, "मैं उस्मान खान की प्रतिभा का सम्मान करता हूं, लेकिन वो पाकिस्तान क्रिकेट सिस्टम का हिस्सा नहीं रहे हैं. जब आपका सिलेक्शन ही डोमेस्टिक क्रिकेट के आधार पर नहीं होगा तो आप उन क्रिकेटरों के अंदर प्रोत्साहन कैसे लाएंगे जो डोमेस्टिक क्रिकेट में दिन-रात एक कर रहे होते हैं. यही कारण था कि मैंने इन 3 खिलाड़ियों के संबंध में ट्वीट किया था. आपने डोमेस्टिक क्रिकेट की हत्या कर दी है."
#RIP Pakistan domestic cricket
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) April 9, 2024
हफीज़ इससे पहले भी कई बार PCB पर बेकार फैसलों के कारण तंज कसते रहे हैं. आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब वो 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं. दूसरी ओर इमाद वसीम ने नवंबर 2023 में संन्यास लिया था, लेकिन उन्होंने एक साल के अंदर ही रिटायरमेंट से वापस आने का निर्णय लिया है. उस्मान खान 28 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं. उस्मान को फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट में ना के बराबर अनुभव है. यही कारण है कि मोहम्मद हफीज़ उनके चयन पर भड़क उठे हैं. खैर उस्मान ने टी20 मैचों में 36 मैच खेलते हुए 1,207 रन जरूर बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
IND VS PAK: 'टक्कर की क्रिकेट हो तो...', भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज पर ये क्या कह गए रोहित शर्मा