Suresh Raina On CSK & MS Dhoni: आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में सुरेश रैना की गिनती होती है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में सुरेश रैना का बड़ा हाथ माना जाता है. लेकिन आईपीएल 2021 से पहले सुरेश रैना ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया था. दरअसल, इस बल्लेबाज ने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था. इसके बाद सुरेश रैना को लेकर लगातार कयास लगते रहे. क्या सुरेश रैना ने महेन्द्र सिंह धोनी के कहने पर चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ा या फिर यह खुद का फैसला था? बहरहाल, अब इस सवाल का जवाब खुद सुरेश रैना ने दिया है.


आईपीएल 2021 से पहले सुरेश रैना ने क्यों लिया बड़ा फैसला?


सुरेश रैना ने कहा कि आईपीएल 2021 से पहले मेरे परिवार के सदस्य का निधन हो गया, इसके बाद मुझे पंजाब जाना पड़ा. उस वक्त मैंने सोचा कि यह महज खेल है, लिहाजा मैं क्रिकेट बाद में भी खेल सकता हूं. हालांकि, इस बारे में मैंने चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट के अलावा महेन्द्र सिंह धोनी को भी बताया. लिहाजा, मैंन उस सीजन नहीं खेलने का फैसला किया. दरअसल, आईपीएल 2021 सीजन से पहले सुरेश रैना के फैसले के बाद तरह-तरह के कयास लगे रहे थे, लेकिन अब खुद सुरेश रैना ने सारे सवालों का जवाब दे दिया है.


ऐसा रहा मिस्टर आईपीएल का क्रिकेट करियर...


बताते चलें कि सुरेश रैना का आईपीएल करियर लाजवाब रहा. इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा गुजरात लॉयंस का प्रतिनिधित्व किया. सुरेश रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 136.73 की स्ट्राइक रेट और 32.52 की एवरेज से 5528 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में सुरेश रैना के नाम 1 शतक दर्ज है, जबकि इस खिलाड़ी ने 39 मैचों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा आईपीएल में सुरेश रैना ने बतौर गेंदबाज 7.39 की इकॉनमी और 44.72 की एवरेज से 25 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


Asian Olympic Qualifiers: विनेश फोगाट ने हासिल किया पेरिस ओलिंपिक का कोटा, 5 मिनट के अंदर विपक्षी पहलवान को किया चित


अगर सुनील नरेन की हुई वापसी तो टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी वेस्टइंडीज की टीम, जानें किसे-किसे मिलेगा मौका