BCCI के नमन अवॉर्ड में क्यों शामिल नहीं हुए विराट कोहली? वजह जान खुश हो जाएंगे आप
BCCI Naman Awards: 1 फरवरी, शनिवार को मुंबई में BCCI के नमन अवॉर्ड का आयोजन हुआ. इस समारोह में भारत के लगभग हर क्रिकेटर ने हिस्सा लिया, लेकिन विराट कोहली इस आयोजन में नहीं शामिल हुए.

BCCI Naman Awards, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हर साल की शुरुआत में नमन अवॉर्ड का आयोजन करता है. इस साल 1 फरवरी, शनिवार को मुंबई में नमन अवॉर्ड का आयोजन हुआ. इस समारोह में क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. इस समारोह में भारत के लगभग हर क्रिकेटर ने हिस्सा लिया, लेकिन विराट कोहली इस आयोजन में नहीं शामिल हुए. जानें इसके पीछे की वजह.
बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड समारोह में टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा व टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत लगभग सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. पर विराट कोहली इस समारोह में नहीं दिखाई दिए. हालांकि, इससे हर कोई हैरान रह गया. खैर, इस बार विराट को कोई पुरस्कार भी नहीं मिलना था.
बता दें कि विराट कोहली दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेल रहे थे. यह मैच 1 फरवरी को ही खत्म हुआ. विराट ने इस मैच को बीच में छोड़ने का फैसला नहीं लिया. हालांकि, वह ऐसा कर सकते थे, क्योंकि उनकी टीम जीत रही थी. पर विराट ने बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड समारोह में नहीं जाने का फैसला लिया और दिल्ली की टीम में बने रहे. यही कारण है कि विराट कोहली इस इस अवॉर्ड समारोह में शामिल नहीं हो सके.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20 मैच भी मुंबई में ही खेला जाना है. इसी वजह से टी20 टीम के खिलाड़ी मुंबई में ही थे. ये अवॉर्ड समारोह भी मुंबई में हो रहा था. इसी वजह से टी20 सीरीज में खेल रहे खिलाड़ी भी इस आयोजन में शिरकत कर पाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल समेत लगभग सभी खिलाड़ियों ने इस समारोह में शिरकत की.
सचिन को जहां कर्नल सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला. स्मृति मंधाना को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

