पहले क्यों 6 दिन के होते थे टेस्ट मैच, ICC के नियम बदलने से क्या खिलाड़ियों पर पड़ा लोड?
Test Match: आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले 6 दिन के टेस्ट मैच खेले जाते थे. अब टेस्ट मुकाबले 5 दिन के भीतर ही खेले जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्यों यह बदलाव किया गया.
![पहले क्यों 6 दिन के होते थे टेस्ट मैच, ICC के नियम बदलने से क्या खिलाड़ियों पर पड़ा लोड? Why earlier test matches were of 6 days long and know ICC rule and why it changed पहले क्यों 6 दिन के होते थे टेस्ट मैच, ICC के नियम बदलने से क्या खिलाड़ियों पर पड़ा लोड?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/7fc766faf6f50e5100291787be26a9581726467791092582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
6 Days Test Match History: मौजूदा वक्त के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीन फॉर्मेट खेले जाते हैं, जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 शामिल है. बदलते वक्त के साथ क्रिकेट में काफी बदलाव हुआ है. पहले सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला जाता था. फिर 21वीं सदी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 को जोड़ा गया. इसी बीच हम आपको बताएंगे कि क्यों पहले टेस्ट मैच 6 दिन के हुआ करते थे? मौजूदा वक्त में टेस्ट मैच 5 दिन का होता है.
आंकड़ों को देखा जाए तो पता चलता है कि क्रिकेट के शुरुआती दौर में टेस्ट क्रिकेट की कोई लिमिट नहीं थी. 1939 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच 10 दिन में खेला गया था. इसके अलावा आंकड़ों में कई ऐसे टेस्ट मैच भी दिखाई देते हैं, जिन्हें 7 या 8 या फिर 9 दिन में खेला गया.
बढ़ते वक्त के साथ टेस्ट मैच 6 दिन का खेला जाने लगा और यह काफी साधारण हो गया. 6 दिन के टेस्ट मैच में एक दिन रेस्ट डे यानी आराम के लिए रखा जाता था, जो आजकल देखने को नहीं मिलता है.
रेस्ट डे के खत्म होने से खिलाड़ियों पर पड़ा लोड?
वनडे क्रिकेट के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट को पांच दिन का करने का फैसला किया गया और रेस्ट डे को हटा दिया गया. रेस्ट डे के हट जाने से जाहिर तौर पर खिलाड़ियों पर ज्यादा लोड आया. जहां पहले खिलाड़ी खेल के बीच में एक दिन आराम कर लिया करते थे, वहीं अब उन्हें लगातार पांच दिन खेलना पड़ता है. लगातार खेलने से खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
2024 में भी खेला जाएगा 6 दिन का टेस्ट
गौरतलब है कि 2024 में भी आपको 6 दिन का टेस्ट मैच देखने को मिलेगा. 6 दिन का टेस्ट मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 18 सितंबर, बुधवार से होगी. मुकाबले का आखिरी दिन 23 सितंबर, सोमवार होगा. इस टेस्ट में भी एक रेस्ट डे रखा गया है. यह रेस्ट डे श्रीलंका में संसदीय चुनावों के कारण रखा गया है. शनिवार के दिन श्रीलंका-न्यूजीलैंड मुकाबले में रेस्ट डे होगा.
ये भी पढ़ें...
IPL ऑक्शन में इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर सकती है RCB
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)