Gautam Gambhir: IPL के दौरान नवीन और कोहली की लड़ाई में क्यों कूदे थे गौतम गंभीर? खुद कर दिया खुलासा
Virat Kohli And Naveen Ul Haq: आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन उल के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी, जिसमें गौतम गंभीर भी कूदे थे.
![Gautam Gambhir: IPL के दौरान नवीन और कोहली की लड़ाई में क्यों कूदे थे गौतम गंभीर? खुद कर दिया खुलासा Why Gautam Gambhir interfere in Virat Kohli and Naveen Ul Haq's fight during IPL Gautam Gambhir: IPL के दौरान नवीन और कोहली की लड़ाई में क्यों कूदे थे गौतम गंभीर? खुद कर दिया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/17bb9e706078ceab2d0a4088fb44651e1702095335380582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Gambhir: आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस देखने को मिली थी, जिसकी शुरुआत नवीन उल हक और विराट कोहली की जुबानी जंग के साथ हुई थी. लेकिन मैच के बाद उस वक़्त से लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली आपस में भिड़े थे और दोनों में कुछ बहस हुई थी. अब गंभीर ने बता दिया कि आखिर क्यों वो कोहली और नवीन की लड़ाई में कूदे थे.
2023 के टूर्नामेंट में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें मेज़बान लखनऊ को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मैच में पहले लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच मैदान पर बहस हुई, लेकिन मैच के बाद ये बहस गौतम गंभीर की तरफ चली गई थी, जिसको लेकर गंभीर ने कहा कि मेंटॉर के रूप में मैदान के बाहर मेरे खिलाड़ी को कोई कुछ नहीं बोल सकता.
गंभीर ने ‘एएनआई पॉडकास्ट विद स्मिता प्रकाश’ से बात करते हुए बताया, “मेंटॉर के रूप में मेरा अलग यकीन है, कोई भी मेरे खिलाड़ी के ऊपर नहीं आ सकता. जब मैच चालू है, मुझे दखल देने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन एक बार मैच खत्म हो गया और कई मेरे खिलाड़ी के साथ बहस करता है तो मेरे पास उसे बचाने के सभी अधिकार हैं.”
विराट-नवीन की खत्म हुई लड़ाई, गंभीर ने छोड़ा लखनऊ का साथ
बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले कुछ बदलाव हो चुके हैं, जिसमें नवीन और कोहली की लड़ाई खत्म हो गई है और गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया. कोहली और नवीन के बीच 2023 में खेले वनडे वर्ल्ड कप में दोस्ती हो गई थी. वहीं गंभीर ने लखनऊ का साथ छोड़ अपनी पुरानी फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया. 2024 आईपीएल में गंभीर केकेआर के मेंटॉर के रूप में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)