Team India Squad for Sri Lanka 2024: श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, लेकिन टी20 में उम्मीद की जा रही थी कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम को लीड कर सकते हैं. मगर गौतम गंभीर ने नया हेड कोच बनते ही सूर्यकुमार यादव के हाथों में टी20 टीम की कप्तानी सौंप दी है. हार्दिक को कप्तानी ना मिलने से उनके फैंस निराश हैं. आइए समझते हैं कि पांड्या को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया है?


ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार फिटनेस को लेकर चिंता और वर्कलोड को मैनेज करना, इन 2 बातों के कारण कप्तानी का फैसला हार्दिक के विरुद्ध गया है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टखने की चोट के कारण हार्दिक काफी लंबे ब्रेक पर चले गए थे. उन्होंने कई महीनों के बाद IPL 2024 में वापसी की. मगर हार्दिक को लेकर चिंता यहीं खत्म नहीं होती क्योंकि वो इससे पहले भी चोटों के कारण टूर्नामेंट और सीरीज मिस करते रहे हैं.


हार्दिक को कभी कप्तानी मिलेगी या नहीं?


हार्दिक पांड्या को किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी मिलना फिलहाल मुश्किल लग रहा है. हार्दिक टी20 टीम में तो हैं, लेकिन उन्हें उपकप्तान भी नहीं बनाया गया है. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक कप्तान बनाए रखा जा सकता है. दूसरी ओर शुभमन गिल को टी20 सीरीज का उपकप्तान बनाया जाना भी संकेत है कि टीम मैनेजमेंट हार्दिक को किसी हालत में लीडिंग रोल नहीं देना चाहता.


टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान रहे हार्दिक


चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे. हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में हार्दिक को टीम का उपकप्तान बनाया गया था. ऐसे में समझा जा सकता है कि द्रविड़, हार्दिक को अगले कप्तान के रूप में देख रहे थे. यहां तक कि यह ऑलराउंडर खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करके सबकी उम्मीदों पर खरा भी उतरा. मगर गौतम गंभीर का प्लान कुछ और ही है क्योंकि श्रीलंका दौरे के लिए जिस तरह की टीम चुनी गई है, उससे लगता है जैसे हार्दिक को कप्तानी के आसपास भी नहीं आने दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


HARDIK PANDYA DIVORCE: हार्दिक से टूटा रिश्ता, तो नफरत की आंधी में उड़ी नताशा स्टेनकोविक; लोगों ने कीं सभी हदें पार