Indian Cricket Team New T20 Captain: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराया. इस तरह भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 को अलविदा कहने का फैसला किया. बहरहाल, अब सवाल है कि रोहित शर्मा की जगह किसे टी20 का कप्तान बनाया जाएगा? इस रेस में सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे कई दावेदार हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है. आज हम इसके पीछे की वजह बताएंगे कि हार्दिक पांड्या की दावेदारी क्यों सबसे मजबूत है?


हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी का अनुभव...


आईपीएल में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं. इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस लगातार 2 बार फाइनल में पहुंची. इस तरह हार्दिक पंड्या के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है. लिहाजा, हार्दिक पांड्या को तवज्जों मिल सकती है.


हार्दिक पांड्या का बेहतरीन फॉर्म...


टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में हार्दिक पांड्या ने 48 की एवरेज से 144 रन बनाए, जिसमें 1 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. साथ ही बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या सुपरहिट रहे. हार्दिक पांड्या ने 17.36 की एवरेज से 11 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 23 रन और फाइनल में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया.


जय शाह का मिलेगा साथ!


पिछले दिनों टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह से संभावित कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या शानदार खेला, कप्तानी पर फैसला चयनकर्ता करेंगे, हार्दिक पांड्या ने खुद को साबित किया है और हमें उनकी क्षमताओं पर भरोसा है.


ये भी पढ़ें-


Watch: सूर्या के कैच पर सवाल उठाने वालों को साउथ अफ्रीकी दिग्गज का जवाब, कर दी बोलती बंद


T20 World Cup 2024: जीत के बाद सामने आया रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन, ट्रॉफी पकड़कर बोले- यह सपने जैसा...