(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गौतम गंभीर ने यूं ही नहीं हर्षित राणा पर खेला है इतना बड़ा दांव, बैटिंग और बॉलिंग का यह प्रदर्शन बयां कर रहा सब
Harshit Rana: रणजी ट्रॉफी में दिल्ली ने असम को 10 विकेट से हराया. दिल्ली की जीत में हर्षित राणा का अहम योगदान रहा. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपना जलवा दिखाया.
Harshit Rana Stats: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन ने फैंस को चौंका दिया, लेकिन आकड़े बयां कहते हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट और हेड कोच यूं ही नहीं हर्षित राणा पर लगातार बड़ा दांव खेल रहे हैं. आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में हर्षित राणा का रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब रणजी ट्रॉफी में दिल्ली ने असम को हराया. दिल्ली की जीत में हर्षित राणा का अहम योगदान रहा. इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से दिल्ली के लिए राहें आसान कर दी.
असम के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दिखाया जलवा
दिल्ली ने असम को 10 विकेट से हराया. हर्षित राणा ने पहली पारी में 19.3 ओवर डाले और 80 रन देकर असम के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. इस तरह गेंदबाज के तौर पर 7 विकेट झटके. वहीं, हर्षित राणा ने बतौर बल्लेबाज 59 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह हर्षित राणा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का लोहा मनवाया. आईपीएल के 21 मैचों में हर्षित राणा ने 9.05 की इकॉनमी और 23.2 की एवरेज से 25 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
ऐसा रहा है हर्षित राणा का करियर
वहीं, हर्षित राणा ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 3.99 की इकॉनमी और 24 की एवरेज से 43 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 14 लिस्ट-ए मैचों में 5.54 की इकॉनमी और 23.4 की एवरेज से 22 विकेट झटके हैं. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा का रिकॉर्ड शानदार रहा है. हर्षित राणा ने बल्लेबाज के तौर पर 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.63 की एवरेज से 469 रन बनाए हैं. जिसमें सर्वाधिक स्कोर 122 रन है. गौरतलब है कि आईपीएल में हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: आउट और नॉट आउट पर धोनी और साक्षी के बीच जमकर बहस, वाइफ ने ऐसा कह दिया कि माही रह गए हैरान
Watch: WBBL में हुआ बड़ा हादसा, विकेटकीपर के आंख पर लगी गेंद', आपके रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो