ओवल: पाकिस्तान ने जीत के लिए भाररत के सामने 339 रनों की चुनौती दी है. पाकिस्तान की इस चुनौती को भारत के लिए एक मुश्किल लक्ष्य माना जा रहा है, लेकिन भारत के अतीत के खेल को देखेंगे तो इस लक्ष्य को पाना भारत के लिए चुटकियों का खेल है.



 



क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का रिकार्ड भी भारत के नाम है. साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 361 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच को भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से जीत लिया था. ये मुकाबला जयपुर में खेला गया था.



 



अभी इसी साल में यानि 2017 में भारतीय टीम ने इंग्लैड के खिलाफ पुणे में खेले गए एक वनडे मुकाबले में 356 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी. 



 



भारतीय टीम की जीत की तीसरी कहानी भी साल 2013 की है और इस बार भी टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत थी. 



ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य रखा था. नागपुर में खेले गए इस मैच में भारत ने 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का झंडा गाड़ा था.  



 



अब बात आज के मैच की तो... आज पाकिस्तान का स्कोर 338 रन है यानि लक्ष्य 339 रन का है. जबकि भारत ने चेस करते हुए जिन तीन मैचों में जीत दर्ज की है उसका स्कोर 350 रन से ज्यादा है.... इसलिए जो लोग पाकिस्तान के इस बड़े स्कोर से मायूस हैं. डरे हुए हैं. दरअसल उन्हें अपनी भारतीय टीम की ताकत का अंदाजा नहीं है.