IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ क्यों हारी भारतीय टीम? सुनील गावस्कर ने बताई वजह, राहुल का कैच नहीं था मुजरिम
IND vs BAN, 1st ODI: बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम की फील्डिंग पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अब इस पर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.
IND vs BAN, 1st ODI: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को पहले मैच में 1 विकेट हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय टीम की बैटिंग और फील्डिंग काफी औसत रही थी. टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 41.2 ओवर में 186 रनों पर आलआउट हो गई थी. इसके बाद साधारण फील्डिंग टीम के नासूर बनी.
बांग्लादेश के 9 विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल ने मेहदी हसन का कैच छोड़ा. राहुल के इस कैच को ही मैच हारने की वजह बताया जा रहा है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि राहुल का कैच हार का असल ज़िम्मेदार नहीं था.
इंडिया ने 186 रन बनाए थे
गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा, “आप वास्तव में ऐसा नहीं कहे सकते हैं कि यह था. क्योंकि हां, मुझे लगता है कि यह आखिरी विकेट था. इससे मैच खत्म हो जाना चाहिए था. लेकिन सच्चाई यह है कि इंडिया ने 186 रन बनाए थे. मुझे लगता है कि आपको उसे भी देखना चाहिए था. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और खुद को ऐसी स्थिति में पहुंचाया जहां उनका स्कोर 9 विकेट पर 136 रन था.”
उन्होंने आगे कहा, “और फिर हसन मिराज आया. वह कैच छूटने के साथ-साथ थोड़ी किस्तम भी उनके हक़ में थी, लेकिन वह (हसन मिराज) बहुत अच्छा खेला. उसने समझदारी से खेला. वे आक्रमण को विरोधी टीम तक ले गए और कुछ साहसिक शॉट खेले.”
इस वजह से मिली हार
उन्होंने आगे कहा, “जब आपको चार रन प्रति ओवर से कम चेज करना होता है. जिस तरह से बांग्लादेश को चाहिए था, तब प्रेशर अपने आप कम हो जाता है. बांग्लादेश ने ज़्यादा सावधानी के खेलकर अपने आप के लिए यह मुश्किल बना लिया था. यही उनके लिए दिक्कत बनी. मुझे लगता है कि भारत ने 70-80 रन अधिक नहीं बनाए, यही कारण रहा कि वे हार गए.”
ये भी पढ़ें...