IPL 2025: इस बार की नीलामी क्यों खास है? टूट जाएंगे पिछले सभी रिकॉर्ड! जानें कौन बिकेगा सबसे महंगा?
IPL Auction 2025: आईपीएल इतिहास में पहली बार पर्स को 120 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया गया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु सबसे ज्यादा 83 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन में जाएगी.
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया. इस फेहरिस्त भारतीय खिलाड़ियों के अलावा बड़े विदेशी नाम शामिल हैं. अब रिलीज प्लेयर्स मेगा ऑक्शन में जाएंगे. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में कितनी रकम मिलती है? आईपीएल इतिहास में पहली बार पर्स को 120 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स मेगा ऑक्शन में 51 करोड़ रुपए पर्स के साथ जाएगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद 45 करोड़ रुपए खर्च कर सकेंगी.
इस बार ऑक्शन क्यों है बेहद खास?
राजस्थान रॉयल्स के पास ऑक्शन में 41 करोड़ रुपए का पर्स होगा. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 83 करोड़ रुपए के सात ऑक्शन में जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जॉयंट्स, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस क्रमशः 55 करोड़, 69 करोड़, 73 करोड़, 110.5 करोड़ और 45 करोड़ के साथ ऑक्शन में शिरकत करेगी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. आईपीएल टीमें अपनी पसंद के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर सकती है. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेस स्टार्क हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन इस मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट सकता है.
इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश?
वहीं, इस बार मेगा ऑक्शन में बड़े भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, युजवेन्द्र चहल, रवि अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपर चाहर और मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल हैं. जबकि विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, फिल साल्ट, डेविड वॉर्नर, डिकॉक, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, हेजलवुड, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेविड मिलर, एडन मार्करम और जोस बटलर महफिल लूट सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले हुए रिलीज, अब नीलामी में अनसोल्ड रहेंगे ये 5 दिग्गज खिलाड़ी