IPL Importance For T20 World Cup 2024: शिवम दुबे को इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. शिवम को हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारत का हिस्सा बनाया गया और उन्होंने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया. इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है, जिसके लिए उससे पहले होने वाला आईपीएल 2024 बहुत अहम होगा. शिवम ने बताया कि कैसे आईपीएल से टी20 वर्ल्ड कप की टीम तय हो सकती है.
दूसरे टी20 से पहले रिपोर्ट्स से बात करते हुए शिवम ने कहा, "हम सभी के लिए आईपीएल बराबर की अहमियत रखेगा, क्योंकि अब सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल ही बाकी रह गए हैं. आईपीएल बड़ा प्लेटफॉर्म है और अगर आप यहां अच्छा करते हैं, तो आपको नेशनल टीम में जगह बनाने का मौका मिलता है. टीम प्लानिंग और कॉम्बिनेशन भी है. हम जितना टी20 खेलेंगे, उतना इसे बेहतर समझेंगे."
इसके आगे भारतीय ऑलराउंडर ने बताया कि वो ज़्यादा दूर का नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, "टीम में मौजूद हर खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने का उद्देश्य रखता है. ज़ाहिर तौर पर मेरे भी दिमाग में भी वर्ल्ड खेलने के बारे में है, लेकिन ये अभी दूर है. फिलहाल, अभी मैं अगला मैच खेलने का उद्देश्य कर रहा हूं और इसे मैच दर मैच के हिसाब से आगे ले जाऊंगा. पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन था और उद्देश्य अगले मैच में और अच्छा करने का होगा. हर डिपार्टमेंट में योगदान देकर टीम को जिताने में मदद करूं."
पहले मुकाबले में रहे थे 'प्लेयर ऑफ द मैच'
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में शिवम दुबे ने पहले बॉलिंग करते हुए 1 विकेट झटका था. इस दौरान उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च थे. इसके बाद बैटिंग में लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबे ने 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60* रनों की पारी खेली थी, जिससे भारत ने आसानी से जीत हासिल की थी. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शिवम को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया था.
ये भी पढ़ें...