नई दिल्लीः भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ अच्छे अर्धशतक लगाए हैं लेकिन फील्डिंग के हिसाब से यह सीरीज उनके लिए यादगार नहीं कही जा सकती है. कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर्स में से एक माने जाते हैं लेकिन पुछले कुछ मैचों में उन्होंने बैक-टू-बैक कई आसान कैच छोड़ हैं.


रविवार को सिडनी में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान कोहली, मैथ्यू वेड के आसान माने जा रहे कैच को नहीं पकड़ पाए. हालांकि बल्लेबाज को इस बोल पर रन आउट हो गया. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा एक अच्छे फिल्डर माने जाते रहे हैं. जड़ेजा ने इस पर टिप्पणी करते हुए कोहली की चूकने का कारण बताया है.


सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जडेजा ने कहा, "विराट कोहली को पिछले कुछ वर्षों में हमने कुछ असाधारण कैच पकड़ते हुए देखा हैं." जडेजा ने आगे कहा कि “जब उनके पास सोचने का समय होता है, तो मुझे लगता है कि कभी-कभी चीजें डाउनहिल हो जाती हैं. पिछले मैच में उनके पास पर्याप्त समय था और इसका फिटनेस से कोई लेना-देना नहीं था. मुझे लगता है कि वह उस समय इंतज़ार करता रह थे कि कब हाथ उनके और उस गेंद के बीच में आ जाए ”

ऑफ बैलेंस्ड नजर आए कोहली
जडेजा ने कहा कि “मुझे लगता है कि आज उसके पास समय था लेकिन जब वे कैच पकड़ने वाला थे तो ऑफ बैलेंस्ड थे. जब आप कैच छोड़ना शुरू करते हैं, यहां तक कि इन आसान कैच को भी, तब गेंद आपकी ओर आती हुई बम की तरह दिखाई देती है” जडेजा ने कहा कि कोहली के लिए यह जरूरी है कि वे ध्यान केंद्रित रखें अन्यथा ये आसान कैच बहुत मुश्किल दिखेंगे.


गौरतलब है कि कोहली रविवार के मैच में जब वेड ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद को खेला तो कोहली ने कैच पकड़ने का प्रयास करते हुए तीन बार गेंद को जमीन पर गिरने से पहले छेड़ा. इसके बाद कोहली ने संभलकर गेंद को केएल राहुल को वापस फेंका, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को रन आउट किया. जेड़जा इसी कैच की तरफ इशारा कर रहे थे.

यह भी पढ़ें


NZ vs WI: न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल पर लगा भारी जुर्माना, तोड़ा ICC का नियम


Ind vs Aus: दूसरे टी-20 में चहल ने किया कारनामा, बुमराह के इस रिकॉर्ड की बराबरी की