Why Ishan Kishan Absent From Cricket: ईशान किशन इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. क्रिकेट से दूर रहने वाले ईशान किशन को बीसीसीआई से ये निर्देश मिल चुका है कि वह रणजी ट्रॉफी खेलें, लेकिन फिर भी वो लगातार क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन अब ईशान के क्रिकेट से दूर रहने की चौंकाने वाली वजह सामने आई है, जिसका 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से खास कनेक्शन है. 


'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने ईशान किशन को लेकर बताया, "उन्होंने इस बारे में कभी शिकायत नहीं की, लेकिन देश के अरबों की तरह अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल की हार ने उन्हें तोड़ कर रख दिया. वो टूर्नामेंट के तुरंत बाद ब्रेक चाहते थे, लेकिन मैनेजमेंट ने उसने खेलने के लिए कहा और उन्होंने बगैर किसी सवाल के ऐसा किया. उन्होंने अपनी बॉडी और दिमाग को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन मानसिक थकान ने उन्हें पकड़ लिया और फिर उन्होंने ब्रेक की गुज़ारिश की."


ईशान के रणजी न खेलने को लेकर रिपोर्ट में कहा गया, "ईशान ने हमेशा रणजी ट्रॉफी को प्राथमिकता दी. 2022-23 रणजी सीज़न में वो लगातार भारतीय टीम के साथ ट्रेवलिंग कर रहे थे, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के बावजूद भी उन्होंने रणजी के कुछ मैच खेले और केरला के खिलाफ शतक लगाया, जिससे उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह हासिल करने में मदद मिली. ये सभी आरोप बकवास हैं."


डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट से कर सकते हैं वापसी


रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ईशान डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट के ज़रिए क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, जिसके लिए वो बीसीसीआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगेंगे. सोर्स ने कहा, "वह बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगेंगे. वह भारतीय रिजर्व बैंक के लिए खेलेंगे. वह आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह हासिल करना चाहते हैं. यह अभी दूर है लेकिन खेलने की भूख वापस आ चुकी है और तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं."


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे रविचंद्रन अश्विन, BCCI ने दिया अहम अपडेट