R Ashwin On Ishan Kishan Vs Sanju Samson: वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंगलवार (5 सितंबर) को भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया. टीम में ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया, जिसके बाद इस पर बहस तेज़ हो गई कि संजू को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता था. लेकिन अब टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बताया कि ईशान किशन क्यों संजू सैमसन से बेहतर हैं. 


अश्विन ने बताया कि ईशान कई रोल में फिट बैठते हैं. स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात की. एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ नंबर पांच पर आकर ईशान ने 82 रनों की पारी से सभी प्रभावित किया. अश्विन ने कहा, “ये ईशान और संजू के बीच कॉम्पिटीशन नहीं है, क्योंकि ईशान किशन कई रोल पूरे करते हैं. जब आप 15 सदस्यीय स्क्वाड चुनते हैं, तो आप दो विकेटकीपर चुनते हैं.”


अश्विन ने आगे बताया कि ईशान किशन एक नहीं बल्कि दो निभाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, “ईशान बैकअप विकेटकीपर के साथ-साथ बैकअप ओपनर भी हैं, वे टू इन वन खिलाड़ी हैं. अब ईशान किशन नंबर पांच पर सफल हो गए हैं, तो ये भारत को मिडिल ऑर्डर में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देता है. हर कोई कहे रहा था कि ईशान नंबर पांच पर बैटिंग नहीं कर सकता, लेकिन उसने कर दिखाया.”


पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी शानदार पारी 


एशिया कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की गैरमौजूदगी में खेलते हुए दिखाई दिए थे. ईशान ने नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए 81 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली थी. उनकी पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. 


इस प्रकार है भारत का वर्ल्ड कप स्क्वाड 


शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.


 


ये भी पढ़ें...


Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला, BCCI कर रहा इस प्लान पर विचार