(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्यों जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर एक तेज गेंदबाज हैं?
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को मौजूदा वक़्त में कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी दुनिया का नंबर वन तेज़ गेंदबाज़ कहते हैं. बुमराह के आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं.
Why Jasprit Bumrah Is Number One: जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप बॉलर्स में शुमार हैं. बुमराह ने अपनी सटीकता से लंबे वक़्त से बैटर्स को परेशान किया हुआ है. कोई भी फॉर्मेट हो, कोई भी पिच हो...बुमराह का शानदार प्रदर्शन करना तय रहता है. बुमराह मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम के 'ए प्लस' ग्रेड के खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में बुमराह इकलौते तेज़ गेंदबाज़ हैं.
बुमराह को कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स मौजूदा वक़्त में दुनिया का नंबर वन तेज़ गेंदबाज़ मानते हैं. एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स का मानना बिल्कुल ठीक है. हम आपको डिटेल से समझाएंगे कि क्यों बुमराह मौजूदा वक़्त में दुनिया के नंबर एक तेज़ गेंदबाज़ हैं.
तो आपको बता दें कि पिछले 40 सालों में कम से कम 300 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ों में बुमराह का बॉलिंग औसत सबसे अच्छा है. लिस्ट में कई दिग्गज गेंदबाज़ मौजूद हैं, लेकिन बुमराह ने सबको पीछे छोड़ा हुआ है. लिस्ट में कई पूर्व और मौजूदा बॉलर्स शामिल हैं.
लिस्ट में बुमराह नंबर वन पर हैं. इसके अलावा दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज पेसर ग्लेन मैक्ग्रा का नाम मौजूद है. बुमराह का औसत 21.68 है.जबकि, दिग्गज मैक्ग्रा का औसत 21.76 का है. ऐसी है पूरी लिस्ट...
21.68- जसप्रीत बुमराह
21.76- ग्लेन मैक्ग्रा
22.04- एलन डोनाल्ड
22.11- कर्टली एम्ब्रोस
22.86- मैल्कम मार्शल
23.37- डेल स्टेन
23.53- वसीम अकरम
23-70- वकार यूनिस
23.73- शॉन पोलक
24-58- पैट कमिंस
24.72- कगिसो रबाडा
24.93- जोश हेजलवुड
25.16- शोएब अख्तर
25.39- मिचेल स्टार्क
25.76- ट्रेंट बोल्ट
25.94- जेसन गिलस्पी
26.06- मोहम्मद शमी
26.15- कर्टनी वॉल्श
26.65- मिशेल जॉनसन
26.65- मोर्ने मोर्कल
26.66- ब्रेट ली
27.01- क्रेग मैकडरमोट
27.27- जेम्स एंडरसन
अब तक ऐसा रहा बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय करियर
भारतीय पेसर ने जनवरी, 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बॉलर हैं. अब तक उन्होंने 33 टेस्ट, 89 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 146, वनडे में 149 और टी20 इंटरनेशनल में 74 विकेट ले लिए हैं. तीनों ही फॉर्मेट बुमराह कमाल कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं...
Sarfaraz Khan: सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर बनाए थे 439 रन, अब डेब्यू के करीब सरफराज खान