Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी है. दरअसल, बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं? जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के साथ इंदौर में नहीं हैं, बल्कि वह अपनी फैमली के साथ हैं. टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को ब्रेक दिया है. इस कारण वह इंदौर वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
जसप्रीत बुमराह की जगह मुकेश कुमार टीम के साथ जुड़े
जसप्रीत बुमराह की जगह मुकेश कुमार को बतौर बैकअप खिलाड़ी शामिल किया गया है. हालांकि, मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय मेंस क्रिकेट टीम जल्द एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना होगी. इस भारतीय टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी हैं. मुकेश कुमार जल्द भारतीय टीम के साथ एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना होंगे, लेकिन फिलहाल जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वह भारतीय टीम के साथ इंदौर में हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह के दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में नहीं होने के बाद कई तरह के कयास लग रहे थे.
चोट के बाद आयरलैंड सीरीज से की वापसी...
पिछले दिनों आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट मैदान पर वापसी की. इसके बाद जसप्रीत बुमराह एशिया कप में खेले. दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लंबे वक्त तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे. चोट के कारण वह आईपीएल 2023 सीजन में नहीं खेल सके.
ये भी पढ़ें-