Jasprit Bumrah: सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन गेंदबाजी करने क्यों नहीं आए बुमराह? ये वजह आपको हैरान कर देगी
IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने नहीं आए हैं. यहां जानिए उनके गेंदबाजी ना करने का क्या कारण है?
Jasprit Bumrah Injury Update Sydney Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट मैच में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ड्रेसिंग रूम लौट गए थे. चूंकि सीरीज का पांचवां मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर है, इसलिए जसप्रीत बुमराह की अहमियत बहुत बढ़ गई है. भारतीय टीम ने तीसरे दिन 141 रन के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था. वो बैटिंग तो करने आए, लेकिन 162 रन के छोटे स्कोर को डिफेंड करने में टीम इंडिया के गेंदबाजों को बुमराह का साथ नहीं मिल रहा है. ऐसे में विराट कोहली ने बुमराह की गैरमौजूदगी में कप्तानी का भार संभाला हुआ है.
बुमराह ने दूसरे दिन लंच के बाद सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की, जिसके पश्चात उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था. तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इस विषय पर प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा करते हुए बताया कि बुमराह को कमर (बैक स्पाज्म) में दिक्कतें है. 'बैक स्पाज्म' का अर्थ कमर की मांसपेशियों में अकड़न को कहते हैं, जिससे बहुत ज्यादा दर्द का आभास होता है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की चोट की गंभीरता पर बात करते हुए बताया, "उन्हें कमर में समस्या है और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं." दूसरी ओर TOI की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बुमराह बैटिंग करने के लिए फिट हैं और ऐसा हुआ भी क्योंकि तीसरे दिन बुमराह बैटिंग करने आए, लेकिन शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.
भारत के लिए चिंता बनी बुमराह की चोट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट खासतौर पर टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए टीम के लीड गेंदबाज की गैरमौजूदगी अवश्य ही भारत के लिए चिंता का विषय है. एक दूसरी चिंता का विषय है कि बहुत जल्द ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है और उससे पहले भारतीय टीम को कामना करनी होगी कि बुमराह की चोट अधिक गंभीर ना हो.
यह भी पढ़ें: