नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स ने पाकिस्तान की आर्मी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले के बाद सैमुयल्स ने सोशल साइट पर एक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी आर्मी में शामिल होने की अपनी इच्छा जाहिर की है.



 



सैमुअल्स ने कहा, "पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी होनी चाहिए और इसके लिए मैं हमेशा प्रोमोट करूंगा जबतक कि मैं जिंदा हूं. मैं पाकिस्तान की आर्मी को धन्यावाद देना चाहता हूं. यहां की सुरक्षा वर्ल्ड क्लास की थी. इससे बेहतर सुरक्षा नहीं हो सकती थी."



 



उन्होंने कहा, "आईसीसी को पाकिस्तान में इंटरनेशल क्रिकेट की वापसी पर ध्यान देना चाहिए. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."



 



आपको बता दें कि सैमुअल्स पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालमी की टीम की ओर से खेलते हैं और इस सीजन में पीएसल का खिताब जीतने वाले टीम का हिस्सा भी रहे हैं. फाइनल मुकाबले में जीत के बाद पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.



 



सैमुअल्स पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने पाकिस्तान की आर्मी की में शामिल होने तक की बात कहा डाली. सैमुयल्स ने कहा, "मैं जमैका में एक सोलजर हूं. और मैं पाकिस्तानी आर्मी में शामिल होना चाहता हूं. जनरल मुझे आपके ऑर्डर का इंतजार है जब आप कहें मैं पाकिस्तान की आर्मी में शामिल होने के लिए तैयार हूं.. जनरल मैं आपको सैल्यूट करता हूं."



 



इससे पहले पीएसल का फाइनल मुकाबला लाहौर में कराए जाने से सुरक्षा का हवाला देते हुए कई विदेशी खिलाड़ियों ने खेलने से इंकार कर दिया था लेकिन डैरेन सैमी, सैमुअल्स उन खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने लाहौर में खेलने का फैसला किया.



 



सैमुअल्स ने अपने इंटरनेशल क्रिकेट करियर में अबतक 71 टेस्ट, 187 वनडे और 51 टी-20 मैच खेला है. टेस्ट क्रिकेट में सैमुअल्स ने 32.64 की औसत से 3917 रन बनाए है जिसमें 7 शतक और 24 अर्द्धशतक शामिल है. इसके अलावा वनडे में सैमुअल्स ने 34.30 की औसत से 5180 रन बनाए जिनमें 10 शतक और 28 अर्द्धशतक शामिल है.



 



टी-20 फॉर्मेट में सैमुयल्स ने 9 अर्द्धशतकों के साथ 28.92 की औसत के साथ 1186 रन अपने नाम किया है.



 



देखें वीडियो: