Mayank Yadav Vs Shoaib Akhtar: भारत ने पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 49 गेंद पहले 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं, इस मैच से मयंक यादव ने भारत के लिए डेब्यू किया. आईपीएल में अपना जलवा दिखाना वाले मयंक यादव ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. खासकर, मयंक यादव ने अपनी स्पीड से खासा प्रभावित किया. इसके बाद क्रिकेट फैंस मयंक यादव की तुलना पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से करने लगे, लेकिन आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि मयंक यादव रावलपिंडी एक्सप्रेस से कैसे अलग हैं? इस तेज गेंदबाज को क्या चीज खास बनाती है?
मयंक यादव की गेंदबाजी में है बेहतर कंट्रोल!
शोएब अख्तर अपनी स्पीड के लिए मशहूर जरूर थे, लेकिन ऐसा माना जाता है कि उनकी गेंदों पर कंट्रोल अच्छी नहीं थी. नतीजतन, इस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाज आसानी से रन बटोरते थे. इसके अलावा शोएब अख्तर अपनी गेंदबाजी के दौरान वाइड और नो बॉल से जूझते रहे, लेकिन मयंक यादव के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी गेंद में कंट्रोल शानदार है, वह बल्लेबाजों को आसानी से हाथ खोलने का मौका नहीं देते है.
शोएब अख्तर अपने करियर में चोट से जूझते रहे
शोएब अख्तर के बारे में कहा जाता है कि उनकी फिटनेस अच्छी नहीं थी. वह करियर के दौरान चोट से लगातार जूझते रहे. नतीजतन, इस तेज गेंदबाज को अकसर पाकिस्तानी टीम से बाहर रहना पड़ा. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव की बात करें तो वह आईपीएल में इंजरी के बाद मैदान पर लौटे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शोएब अख्तर की तुलना में शोएब अख्तर की फिटनेस बेहतर है. इस वजह से मयंक यादव का करियर बेहतर और लंबा हो सकता है.
अपने खेल को लेकर लापरवाह थे शोएब अख्तर?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शोएब अख्तर अपने खेल को लेकर लापरवाह थे. वह नेट्स प्रैक्टिस और अन्य प्रोफेशनल चीजों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते थे. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा, वह अपने करियर के दौरान अकसर चोट से जूझते रहे और टीम से अंदर बाहर होते रहे, लेकिन मयंक यादव के बारे में कहा जा रहा है कि वह बेहद मेहनती गेंदबाज हैं. मयंक यादव नेट्स में खूब पसीना बहाते हैं.
ये भी पढ़ें-
Women's T20 World Cup 2024: भारत के लिए बेहद मुश्किल है सेमीफाइनल की राहें, जानिए पूरा समीकरण