Mohammed Siraj ruled out of West Indies ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहले मैच से ठीक पहले खबर आई कि मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. वह भारत वापस लौट आए हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि वर्कलोड के चलते सिराज को वनडे सीरीज में रेस्ट दिया गया है. हालांकि, अब बीसीसीआई ने खुद सिराज के वनडे सीरीज से बाहर होने का कारण बता दिया है. 


बीसीसीआई के मुताबिक, मोहम्मद सिराज ने पहले वनडे से पहले टखने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज से बाहर किया गया है. हालांकि, अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है. 


बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया गया है. सिराज के टखने में दर्द है और एहतियात के तौर पर बीसीसीआई के मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है. सिराज के बाहर होने के बाद भी टीम ने उनके रिप्लेसमेंट की मांग नहीं की है.'






सिराज के बाहर होने के बाद वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और मुकेश कुमार. 


वनडे सीरीज का शेड्यूल- 


पहला वनडे- 27 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस


दूसरा वनडे- 29 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस


तीसरा वनडे- 1 अगस्त- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद.