भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज 40 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के मौके पर पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर समेत दुनिया भर के उनके प्रशंसक बधाई दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. क्रिकेट के मैदान में अपने शांत स्वाभाव के कारण विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाने वाले एमएस धोनी 'कैप्टन कूल' के नाम से भी जाने जाते हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आईसीसी ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे और क्यों उनका नाम 'कैप्टन कूल' पड़ा. 


दरअसल, आईसीसी ने ट्विटर पर चार मिनट और 56 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो धोनी के 15 साल के क्रिकेट करियर को लेकर है. आईसीसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ये वो कारण हैं, जिसके चलते उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है. धोनी के जन्मदिन पर बतौर कप्तान उनके द्वारा लिए गए कुछ शानदार फैसले.' इस वीडियो में आईसीसी ने बताया है कि क्यों धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है. 






आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं धोनी 


एमएस धोनी की गिनती विश्व के सबसे सफल कप्तानों में होती है. धोनी आईसीसी की सभी तीनों ट्रॉफी जीतने वाले विश्व के इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीती थी. धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है. 






धोनी का इंटरनेशनल करियर 


दिसंबर 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले धोनी के नाम 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नान एक दोहरा शतक, छह शतक और 33 अर्धशतक हैं. इसके अलावा 350 वनडे मैचों में माही के नाम 50.58 की औसत से 10773 रन हैं. वनडे में धोनी के नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक हैं. साथ ही 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में माही के नाम 40.25 की औसत से 4669 रन हैं.