Mumbai Indians Possible Retain Players: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इस मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करना आसान नहीं होगा. खासकर, मुंबई इंडियंस जैसी टीम किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस के ज्यादातर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं. साथ ही दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा खुद मुंबई इंडियंस की सेटअप से नाखुश हैं, लेकिन क्या मुंबई इंडियंस मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को रिलीज कर देगी? बहरहाल, इस बात के आसार बेहद कम है.


मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को हर हाल में अपने साथ रखना चाहेगी, लेकिन क्या मुंबई इंडियंस अपने पूर्व कप्तान को मना पाएगी? रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. लिहाजा, रोहित शर्मा को रिलीज करना मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं होगा. आज हम आपको बताएंगे वो बड़े कारण जिसकी वजह से रोहित शर्मा को रिलीज करना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी चुनौती होगी.


बीसीसीआई का रिटेनशन नियम


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल टीमें अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का रिटेन होना तय माना जा रहा है. साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा अधिक पैसों की डिमांड करेंगे तो मुंबई इंडियंस को देने में कोई परेशानी नहीं होगी.


रोहित शर्मा का अनुभव


पिछले कुछ सीजन रोहित शर्मा के लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. खासकर, रोहित शर्मा बड़े मैचों में अच्छा करते हैं. वह अपनी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी से टीम की जीत में योगदान देते रहे हैं. रोहित शर्मा के अनुभव को देखते हुए मुंबई इंडियंस किसी भी कीमत पर अपने पूर्व कप्तान को रिटेन करना चाहेगी.


रोहित शर्मा का फॉर्म


आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का फॉर्म मिला-जुला रहा, लेकिन इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस टूर्नामेंट के तकरीबन हर मैच में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को तूफानी शुरूआत दी. रोहित शर्मा के मौजूदा फॉर्म के मद्देनजर मुंबई इंडियंस उन्हें खोना नहीं चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को मिले 50 हजार डॉलर, नीरज चोपड़ा को नहीं मिली प्राइज मनी; जानें क्यों


Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को क्यों मिलना चाहिए सिल्वर मेडल, सचिन तेंदुलकर ने डिटेल में समझाया