IPL 2023 Auction: पिछले 20 टी20 मैचों में बल्लेबाजी औसत 11 से भी कम, फिर भी 16 करोड़ में क्यों बिके निकोलस पूरन?
IPL Auction: इस बार IPL नीलामी में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये मिले हैं. पिछली बार वह 10.75 करोड़ में बिके थे.
Nicholas Pooran: IPL 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पिछले महीने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को रिलीज कर दिया था. हालिया टी20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन दयनीय रहा था. इसके बावजूद उन्हें इस बार मिनी ऑक्शन में हैरान कर देने वाली रकम मिली. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा.
पिछले IPL मेगा ऑक्शन में पूरन 10.75 करोड़ में बिके थे. खराब प्रदर्शन के बावजूद इस बार उनकी कीमत में डेढ़ गुना से ज्यादा इजाफा हुआ. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि अगस्त से लेकर अब तक पिछली 20 टी20 पारियों में निकोलस पूरन का बल्लेबाजी औसत महज 10.80 रहा है. वह केवल 114.28 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं. ऐसे में उनको मिली यह कीमत क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक को अंचभित कर रही है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी निकोलस पूरन बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. फर्स्ट राउंड के मुकाबलों में कमजोर टीमों के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा था. वह केवल 13, 7 और 5 रन का स्कोर कर पाए थे. सुपर-12 में जगह नहीं बना पाने के कारण उन्होंने टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी.
किस चीज़ ने दिलाई पूरन को बड़ी कीमत?
यहां कुछ चीजें पूरन के पक्ष में गईं. हाल ही में संपन्न हुई अबुधाबी टी10 में उन्होंने 10 पारियों में 234.69 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 345 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 25 छक्के जमाए. उन्होंने 31 चौके भी जड़े. उनकी यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नीलामी में मिली इस विशाल रकम का बड़ा कारण मानी जा रही है. फिर IPL में भी उनका स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है. वह फास्ट और स्पिन दोनों के खिलाफ कारगर रहे हैं. IPL की 31 पारियों में स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 152.20 रहा है. वहीं IPL की 39 पारियों में तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने 151.42 के स्ट्राइक रेट से रन जमाए हैं.
यह भी पढ़ें...