Champions Trophy: पाकिस्तान ने अब तक क्यों नहीं किया चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का एलान? जानें कब होगी स्क्वाड की घोषणा
Pakistan Squad Champions Trophy: पाकिस्तान अब तक एकमात्र टीम है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना स्क्वाड घोषित नहीं किया है.
![Champions Trophy: पाकिस्तान ने अब तक क्यों नहीं किया चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का एलान? जानें कब होगी स्क्वाड की घोषणा why pakistan delaying champions trophy squad announcement real reason saim ayub injury Champions Trophy: पाकिस्तान ने अब तक क्यों नहीं किया चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का एलान? जानें कब होगी स्क्वाड की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/19/9cda4ebaf7e8496aaa7c185a37967c311737263260786975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Squad For Champions Trophy: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रहीं सभी 8 टीमों को स्क्वाड की घोषणा के लिए 12 जनवरी तक की डेडलाइन दी थी. 6 टीमें डेडलाइन तक अपनी-अपनी टीम घोषित कर चुकी थीं, लेकिन BCCI और PCB ने स्क्वाड की घोषणा के लिए थोड़ा और समय मांगा था. 6 दिन का समय लेने के बाद भारत भी अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर चुका है, लेकिन पाकिस्तान का अब तक कोई अता-पता नहीं है. तो यहां जानिए कि आखिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने स्क्वाड की घोषणा में देरी क्यों कर रहा है?
पाकिस्तान द्वारा स्क्वाड की घोषणा में हो रही देरी का एक मुख्य कारण 22 वर्षीय सैम अय्यूब हैं. दरअसल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर फील्डिंग के दौरान अय्यूब का टखना मुड़ गया था. पीसीबी ने उन्हें रिकवरी के लिए लंदन भेज दिया है. अच्छी बात यह है कि अय्यूब को सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन उनके पास बहुत कम समय है क्योंकि पाकिस्तान को जल्द अपने स्क्वाड की घोषणा करनी होगी. अब सवाल है कि आखिर PCB के 22 वर्षीय कम अनुभवी खिलाड़ी के फिट होने का इतना अधिक इंतजार क्यों कर रहा है.
क्यों खास हैं सैम अय्यूब?
सैम अय्यूब चैंपियंस ट्रॉफी में पाक टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, इसलिए वह किसी हाल में उन्हें स्क्वाड से बाहर नहीं देखना चाहेगी. सैम अय्यूब इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनकी वनडे फॉर्म शानदार है, अब तक खेली 9 पारियों में 64.38 के औसत से 515 रन बना चुके हैं. अय्यूब ने जबसे डेब्यू किया है वो ओपनिंग करते हुए पिछली पांच पारियों में 3 शतक जड़ चुके हैं. पिछली 5 पारियों में उन्होंने 94.75 के अविश्वसनीय औसत से रन बनाए हैं.
जिस तरह BCCI ने जसप्रीत बुमराह के फिट होने के इंतजार में अपने स्क्वाड की घोषणा में देरी की थी, वही काम PCB भी कर रहा है. दरअसल यह कहना गलत नहीं होगा कि फॉर्म के आधार पर जो काम जसप्रीत बुमराह भारत के लिए गेंदबाजी में करेंगे, वहीं काम सैम अय्यूब बल्लेबाजी में पाक टीम के लिए कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 के लिए अब तक तय नहीं हुए इन टीमों के कप्तान, RCB से LSG तकल; जानें किसे मिलेगी कमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)