नई दिल्लीः विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के किंग हैं. रिकॉर्ड्स के मामले में कोहली का कोई मुकाबला नहीं है. उनकी बल्लेबाजी का हर कोई कायल है. आईपीएल का 13वां सीजन खत्म हो चुका है और विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. कप्तान कोहली सोशल मीडिया के जरिए अपनी तैयारियों के बारे में फैंस को बताते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की सोशल मीडिया पर विराट कोहली से तुलना की जा रही है. सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर भी बाबर आजम को विराट कोहली से सीख लेने की सलाह देते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों की तुलना काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.


इस वजह से चर्चाओं में हैं बाबर आजम


दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का पांचवां सीजन हाल ही में खत्म हुआ है. फाइनल मुकाबले में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. कराची किंग्स की जीत के हीरो बाबर आजम रहे, जिन्होंने 63 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के लिए वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए. पीएसएल के इस सीजन में 473 रन बनाकर बाबर मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने में में भी कामयाब रहे. बाबर आजम ने पीएसएल के पांचवें सीजन में 59.12 के औसत से रन बनाए. फाइनल में शानदार पारी के बाद बाबर आजम के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए विराट कोहली से तुलना कर रहे हैं.


फाइनल मुकाबले में बाबर से प्रभावित हुए फैंस


फाइनल मुकाबले में लाहौर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. लाहौर ने कराची को 135 रनों का लक्ष्य दिया था. 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही और धीरे-धीरे टीम के कई बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद बाबर ने एक छोर संभाले रखा और वाल्टिन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. बाबर ने अंत में 63 रन की पारी खेलकर कराची किंग्स को पहली बार विजेता बनाया.