(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: रिवायती स्पिनर से अश्विन क्यों हैं अलग? रूट ने भारतीय गेंदबाज़ के 100वें टेस्ट से पहले किया खुलासा
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को नचाया है. अश्विन हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश में रहते हैं. जो रूट का भी मानना है कि वो रिवायती स्पिनर से अलग हैं.
Joe Root On Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 07 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. धर्मशाला टेस्ट अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट होगा. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने अश्विन की जमकर तारीफ की है. रूट ने बताया कि क्यों अश्विन बाकी रिवायती ऑफ स्पिनर्स से अलग हैं.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 4 मैचों में बॉलिंग करते हुए 30.41 की औसत से 17 विकेट चटका लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में ही अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे.
अब रूट ने स्काई क्रिकेट पोडकास्ट पर बात करते हुए बताया कि कैसे अश्विन बाकी ऑफ स्पिनर्स से अलग हैं. रूट ने कहा, "वह रिवायती ऑफ स्पिनर्स के मुकाबले क्रीज़ का अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं. वह ओवर स्पिन, साइड स्पिन का इस्तेमाल करते है और विकेट में काफी टाइट हो सकते हैं, वाइड जा सकते हैं और उनके पास कैरम बॉल है. बहुत सारी अलग ट्रिक. वह हमेशा आपको आउट करने के तरीके तलाशते रहते हैं."
अब तक ऐसा रहा अश्विन का टेस्ट करियर
बता दें कि अश्विन ने नवंबर, 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले के जरिए टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक भारतीय स्पिनर ने 99 रेड बॉल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 187 पारियों में बॉलिंग करते हुए अश्विन ने 23.91 की औसत से 507 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उनका मैच बेस्ट बॉलिंग फिगर 13/140 का रहा है. उन्होंने अब तक 8 बार '10 विकेट हॉल' और 35 बार '5 विकेट हॉल' लिया है.
बॉलिंग के अलावा अश्विन ने टेस्ट में बल्ले से भी काफी अहम योगदान दिया है. भारतीय स्पिनर ने 140 पारियों में बैटिंग करते हुए 26.47 की औसत से 3309 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 124 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: भारत सीरीज जीतने के बावजूद आखिरी टेस्ट में मारना चाहेगा बाजी, जानिए जीत क्यों अहम