Ravindra Jadeja In Test: रविंद्र जडेजा इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेल रहे हैं. सीरीज़ के पहले ही मुकाबले में जडेजा ने अंग्रेज़ों को अपनी तलवार की धार दिखा दी. जडेजा ने पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग में कमाल किया. मौजूदा वक़्त में जडेजा टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर हैं. अगर आप जडेजा की पिछली 11 पारियों की बैटिंग देखें तो आप खुद ब खुद समझ जाएंगे कि क्यों उनके सिर पर नंबर वन का ताज सजा हुआ है.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में जडेजा ने एक पारी में बॉलिंग करते हुए 3 विकेट झटके. इसके बाद बैटिंग करते हुए उन्होंने 180 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली, जो पारी का हाई स्कोर रहा. अच्छा स्कोर बनाने वाले जड्डू शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने अपनी शानदार पारी से भारत को अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की.
टेस्ट में खूब चल रहा जडेजा का बल्ला
टेस्ट की पिछली 11 पारियों में जडेजा ने 51.88 के शानदार औसत से 467 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. वहीं घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट खेलते हुए जडेजा ने पिछले तीन सालों की पारियों में क्रमश: 50, 00, 175* 04, 22, 70, 26, 04, 07, 28, 87 रन बनाए हैं.
अब तक ऐसा रहा टेस्ट
जडेजा ने दिसंबर, 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था, जब से अब उन्होंने 68 रेड बॉल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 99 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 35.94 की औसत से 2804 रन बना लिए हैं. इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर ने 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 175* रनों का रहा है. इस बीच जड्डू के बैट से 283 चौके और 58 छक्के निकले हैं.
इसके अलावा 128 पारियों में बॉलिंग करते हुए जडेजा ने 24.07 की औसत से 275 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान जडेजा ने 12 बार फाइव विकेट हॉल और 12 बार फोर विकेट हॉल अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें...
Watch: बगैर अपील के ही अंपायर ने दे दिया आउट, पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ दिलचस्प वाक़या, वीडियो वायरल