Rohit Sharma vs Dhruv Jurel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी, लेकिन भारतीय टीम के लिए राहें आसान नहीं होने वाली. दरअसल इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. रोहित शर्मा नंबर-6 पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव के साथ उतरेगी? क्या रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिए?
रोहित शर्मा की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा मौका?
क्रिकेट विशेषज्ञ कहते हैं कि मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा को ड्रॉप हो जाना चाहिए. रोहित शर्मा की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना चाहिए. दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी. भारतीय ए टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. उस सीरीज की 4 पारियों में ध्रुव जुरेल ने क्रमशः 80, 68, 11 और 1 रन बनाए थे. इसके अलावा ध्रुव जुरेल तकरीबन 2 महीने से ऑस्ट्रेलिया में हैं, वो हालात से भली-भांति वाकिफ हैं. अगर रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में ध्रुव जुरेल को मौका मिलता है तो शायद वह मिडिल ऑर्डर में रन बना सकते हैं.
हालांकि, ध्रुव जुरेल लगातार नंबर-6 और नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हैं. आंकड़े बताते हैं कि इस साल ध्रुव जुरेल ने नंबर-6 पर 1 पारी में 12 रन बनाए हैं. वहीं, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने नंबर-7 पर 2 पारियों में 72.00 की एवरेज से 144 रन बनाए हैं. जिसमें एक बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. बहरहाल यह देखना मजेदार होगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं... लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा की जगह ध्रुव जुरेल को प्लइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: बॉर्डर पर स्टेडियम... पाकिस्तानी बल्लेबाज का भारत-पाक मैच के लिए हैरान करने वाला सुझाव
भारत से हार के बाद शुरू हुआ पाकिस्तान का 'डाउनफॉल', बाबर आजम के साथी ने बताई पूरी कहानी