अगले महीने खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बीसीसीआई ने चोटिल केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने हालांकि रिद्धिमान साहा के स्थान पर युवा बल्लेबाज ईशान किशन को चुना. शानदार फॉर्म में चल रहे साहा को जगह नहीं मिलने से हर कोई हैरान था. हालांकि अब साहा के नहीं चुने जाने की असल वजह सामने आ गई है.
साहा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था. लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन में साहा ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. ऐसा माना जा रहा था कि अनुभव की तर्ज पर अंजिक्य रहाणे की तरह साहा को भी टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिलेगा.
लेकिन सिलेक्शन कमेटी के चीफ शिव सुंदर दास ने ईशान किशन पर ही भरोसा जताया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा गया था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर साहा का नाम कभी चर्चा में शामिल ही नहीं था. रिपोर्ट में दावा किया गया, ''किशन ही टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के दूसरे विकल्प हैं. साहा के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई.''
ऋतुराज को इसलिए मिला मौका
बता दें कि पिछले साल फरवरी में साहा ने बताया था कि उन्हें शायद की टीम इंडिया में वापसी का मौका मिले. साहा को यह बता दिया गया था कि सिलेक्टर्स ने अब उनकी बजाए युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला कर लिया है. हालांकि बावजूद इसके साहा ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेलना जारी रखा है.
साहा के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को जगह नहीं मिलने की वजह से भी फैंस के मन में सवाल खड़े हुए हैं. बैकअप ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई है. सिलेक्टर्स का मानना है कि ऋतुराज ने ज्यादा मजबूत टीमों के खिलाफ खुद को साबित किया है. इसलिए उन्हें प्राथमिकता दी गई.