ODI Super League: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. लेकिन इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी बात यह है कि यह श्रृंखला ODI Super league का हिस्सा नहीं है. इसके पीछे क्या कारण है यहां समझें..
दरअसल, ODI Super League का फार्मेट तय है. इसके तहत हर टीम को अन्य आठ टीमों के खिलाफ 3 मैच खेलने हैं. इनमें से चार सीरीज घरेलू होनी चाहिए और चार सीरीज विदेशी जमीन पर आयोजित होनी चाहिए. इस तरह एक टीम को इस लीग में कुल 24 मैच खेलने हैं. ऐसे में इनके अतिरिक्त जो भी वनडे सीरीज होंगी, वह सुपर लीग का हिस्सा नहीं होंगी. कुछ मामलों में ऐसा भी है, जिसमें सीरीज 4 या 5 मैचों की है लेकिन इसके केवल शुरुआती 3 मैच ही सुपर लीग का हिस्सा होंगे.
भारत-दक्षिण अफ्रीका की वर्तमान सीरीज ODI Super League का हिस्सा न होने का कारण यह है कि टीम इंडिया को पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर लीग के अंतर्गत आने वाली सीरीज खेलनी थी लेकिन यह कोरोना के चलते रद्द हो गई थी. अब यह सीरीज अगले साल खेली जाएगी. इसलिए भारत-दक्षिण अफ्रीका के लिए मौजूदा सीरीज ODI Super League का हिस्सा नहीं है.
13 टीमों की इस लीग में से केवल वे 8 टीमें ही 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगी, जो शुरुआती 8 स्थानों पर काबिज होंगी. इस लीग में एक मैच जीतने पर टीम को 10 पॉइंट और ड्रॉ/टाई/रद्द होने पर 5 पॉइंट मिलेंगे. वैसे टीम इंडिया के लिए इस सुपर लीग के पॉइंट्स और पॉजिशन की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि 2023 वर्ल्डकप भारत में होना है, इस कारण मेजबान टीम का वर्ल्ड कप में खेलना पहले से ही तय है. यानी अब इस सुपर लीग से 7 टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.
फिलहाल टीम इंडिया इस लीग में 49 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर है. टीम इंडिया ODI Super League के अब तक 9 मैच खेल चुकी है. टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज सुपर लीग का हिस्सा होगी, जबकि जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज ODI Super League का हिस्सा नहीं होगी क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच सुपर लीग के लिए जरूरी मैच पिछले साल मार्च में ही खेले जा चुके हैं.
बता दें कि 13 टीमों की इस लीग में आखिरी 5 स्थानों पर रहने वाली टीमों के लिए भी वर्ल्ड कप 2023 में क्वालिफाई करने का मौका होगा. इसके लिए इन्हें क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा, जिसमें बेस्ट टीम को वर्ल्ड कप के लिए एंट्री मिलेगी.