इस खास उद्देश्य के साथ 'पिंक ड्रेस' में मैदान पर उतरती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
छह मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 से आगे चल रही भारतीय टीम आज सीरीज़ में सफाए के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका की पिंक ब्रिगेड के सामने भारत के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं होने वाला.
नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: छह मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 से आगे चल रही भारतीय टीम आज सीरीज़ में सफाए के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका की पिंक ब्रिगेड के सामने भारत के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं होने वाला. जी हां, आपने सही सुना हम दक्षिण अफ्रीकी टीम को ही पिंक ब्रिगेड बुला रहे हैं, क्योंकि आज मेज़बान टीम पिंक कलर की ड्रेस में भारत का सामना करने उतरेगी.
आइये अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों पिंक ड्रेस में उतरेगा दक्षिण अफ्रीका:
दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने अंतराष्ट्रीय सफर में छठी बार पिंक कलर की ड्रेस में मैदान पर खेलने उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका का पिंक कलर की ड्रेस में खेलने उतरने का उद्देश्य है स्तन कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना.
मेज़बान टीम दक्षिण अफ्रीका ने साल 2011 में पहली बार इस उद्देश्य को उठाते हुए पहला वनडे खेला था. जो कि एक सार्थक पहल भी साबित हुई. तब से लेकर अब तक पिंक जर्सी पहनने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम कोई भी मैच नहीं हारी है.
इस वजह से ही हमने आपको बताया है कि पिंक ड्रेस में मेजबान टीम के सामने भारत के लिए सीरीज़ जीतना आसान नहीं होने वाला है.
चौथे वनडे के लिए की है खास तैयारी:
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के विजयी रथ को रोकने के लिए भी खास तैयारी की है. चौथे वनडे में चहल और कुलदीप उनके लिए मुसीबत का सबब ना बन सके इसके लिए मेज़बान टीम ने नेट्स में मध्य प्रदेश टीम के लिए खेले अजय राजपूत की स्पिन गेंदों पर प्रेक्टिस भी की है.
अजय भी, कुलदीप और चहल की तरह दोनों दिशा में गेंद टर्न कराने का माद्दा रखते हैं. इतना ही नहीं अजय जोहानिसबर्ग प्रीमियर लीग में 400 से ज्यादा विकेट भी ले चुके हैं.
डीविलियर्स की हो चुकी है वापसी:
तीन वनडे मैचों में बाहर बैठने वाले अब्राहम डीविलियर्स इस मैच में मैदान पर उतर सकते हैं. वह उंगली में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनकी वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा.