Champions Trophy से क्यों बाहर हैं श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमें, जानें ICC ने कैसे किया टीमों का सेलेक्शन
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विश्व की टॉप-8 टीम भाग लेंगी. मगर श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी 2 दिग्गज टीम इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी. जानें क्यों?

Champions Trophy 2025 Teams: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. अब साल 2025 में इसका नौवीं बार आयोजन होने जा रहा है, जिसमें विश्व की टॉप-8 टीम भाग लेने वाली हैं. टूर्नामेंट में शामिल टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांट दिया गया है. पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल हैं. मगर इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी दो दिग्गज टीमों का नाम शामिल नहीं है. तो आइए जानते हैं कि ICC ने आखिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों का सिलेक्शन कैसे किया है?
जब साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का पहली बार आयोजन हुआ तब 9 टीमों को टेस्ट मैच खेलने की मान्यता प्राप्त थी. चैंपियंस ट्रॉफी में सभी 9 टीमों ने भाग लिया, लेकिन नॉकआउट चरण में जाने से पूर्व न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच प्रीलिमिनरी मैच हुआ था, जिसमें जीत दर्ज कर कीवी टीम ने नॉकआउट स्टेज में प्रवेश पाया था. खैर उन बातों को 25 साल से ज्यादा समय बीत चुका है और अब चैंपियंस ट्रॉफी की सिलेक्शन प्रक्रिया बहुत बदल चुकी है.
श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्यों हैं बाहर
जब वर्ष 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी को वापस लाने का निर्णय लिया गया, तब घोषणा हुई थी कि इसमें वे 8 टीम क्वालीफाई कर पाएंगी जो 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के समापन के बाद पहले आठ स्थानों पर फिनिश करेंगी. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जाकर भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गई थीं. वहीं बाकी चार टीमों का फैसला पॉइंट्स टेबल के आधार पर हुआ था. भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने वाली चार टीम पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश रहीं.
जहां तक श्रीलंका की बात है, वह 2023 वर्ल्ड कप की अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही थी. इस तरह श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी. वेस्टइंडीज की बात करें तो वह वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी. इसलिए उसका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल पाना संभव हो गया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

