Steve Smith: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बदलेगा स्टीव स्मिथ का बैटिंग ऑर्डर! मध्यक्रम में करेंगे बल्लेबाजी? जानिए वजह
Border–Gavaskar Trophy: भारत 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा. जिसके लिए दोनों टीमों की ओर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है.
Steve Smith Batting Order For Border–Gavaskar Trophy 2024: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में स्टीव स्मिथ की बैटिंग पोजीशन एक गर्म विषय बन गई है जिसे जल्द ही हल करने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कमर कस रही है और इस बार उनका ध्यान स्टीव स्मिथ के बैटिंग ऑर्डर पर है.
मिडिल ऑर्डर के महारथी हैं स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने अपने ज्यादातर रन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं. डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्मिथ को बतौर ओपनर आजमाया गया, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाई और स्मिथ का औसत भी 28.50 के आस-पास रहा. इस स्थिति को देखते हुए स्मिथ को ओपनर के तौर पर फिट नहीं माना जा सकता है.
स्टीव स्मिथ के बैटिंग ऑर्डर के आंकड़े
स्टीव स्मिथ ने पिछले एक दशक में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 5966 रन बनाए हैं. वहीं बतौर ओपनर वे सिर्फ 171 रन ही बना पाए हैं. उन्होंने नंबर 3 पर 1744 और नंबर 5 पर 1258 रन बनाए हैं, जो दर्शाता है कि स्मिथ के लिए ओपनर की भूमिका के अलावा और भी बेहतर विकल्प मौजूद हैं.
टीम के कोच और सलामी बल्लेबाज की राय
स्टीव स्मिथ के साथी खिलाड़ियों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि वह स्मिथ को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते देखना चाहेंगे, कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भी इस विचार का सपोर्ट किया है और वे एक स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज की मांग कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने माना है कि स्मिथ की बल्लेबाजी स्थिति को लेकर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि इस फैसले में कप्तान पैट कमिंस और चयनकर्ताओं की राय भी शामिल है, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Cyber Attack: आईपीएल टीमों पर साइबर अटैक, दिल्ली कैपिटल्स के बाद इस फ्रेंचाइजी का ट्विटर अकाउंट हैक