सुनील नारेन की इंटरनेशनल क्रिकेट में क्यों नहीं हो रही है वापसी? चीफ सेलेक्टर ने दिया ये जवाब
मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारेन ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच अगस्त 2019 में खेला था. वहीं वनडे में वह 2016 और टेस्ट में 2013 से वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं हैं.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टी20 सीरीज के लिए टीम में विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल की वापसी हुई है. साथ ही तेज गेंदबाज फिडल एडवर्ड्स को भी लगभग 9 साल बाद टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि टी20 स्पेशलिस्ट और मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारेन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी क्यों नहीं हो रही है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रॉजर हार्पर ने कहा है कि सुनील नारेन इंटनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अभी तैयार नहीं हैं. बता दें कि नारेन ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच अगस्त 2019 में खेला था. वहीं वनडे में वह 2016 और टेस्ट में 2013 से वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं हैं.
रॉजर हार्पर ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में कहा, "सुनील नारेन ने हमें संकेत दिए थे कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अभी तैयार नहीं हैं. वह अभी भी अपने खेल में सुधार करने में लगे हुए हैं और खुद को तैयार कर रहे हैं. इसी कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है."
ऐसा रहा हा नारेन का इंटरनेशनल करियर
वेस्टइंडीज के लिए 2012 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले इस मिस्ट्री स्पिनर ने 51 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं. इस फॉर्मेट में नारेन ने सिर्फ 6.02 की इकॉनमी से रन दिए हैं. वहीं 65 वनडे मैचों में नारेन के नाम 92 विकेट हैं. इसके अलावा छह टेस्ट में नारेन ने 21 विकेट हासिल किए हैं.
दुनिया की तमाम टी20 लीग्स में खेलने वाले नारेन के नाम आईपीएल के 120 मैचों में 127 विकेट हैं. इस फॉर्मेट में भी उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता है. अपने आईपीएल करियर में उन्होंने सिर्फ 6.78 की इकॉनमी से रन दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
CSK के इस बल्लेबाज़ ने खेली 32 गेंदो में 87 रनों की तूफानी पारी, एक ओवर में जड़े पांच छक्के