सुनिल गावस्कर ने इंग्लैंड बोर्ड पर उठाए सवाल, कहा- बारिश के दौरान मैदान को पूरी तरह कवर क्यों नहीं किया जाता
गावस्कर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है और कहा है कि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ठीक से तैयारियां नहीं की गई. गावस्कर ने आगे कहा कि प्रकृति का अपना खुद का रास्ता होता है और हम उसे रोक नहीं सकते.
वर्ल्ड कप 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है जहां न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ही दो ऐसी टीमें बच गई हैं जिनके बीच 14 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इस बीच जिस एक चीज ने खिलाड़ियों के साथ पूरी टीम को तंग किया वो थी बारिश. और इसपर और परेशानी खड़ी की इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की खराब ग्राउंड सुविधाओं ने. हालांकि जैसे जैसे टूर्नामेंट गुजरता गया बारिश भी कम होती चली गई. लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर मौसम बीच में आया. अब भारत के पूर्व लीजेंड क्रिकेटर सुनिल गावस्कर ने ग्राउंड को लेकर सवाल उठाए हैं.
गावस्कर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है और कहा है कि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ठीक से तैयारियां नहीं की गई. गावस्कर का मानना है कि भारत- न्यूजीलैंड मैच में बारिश के कारण दोनों टीमों का मोमेंटम बिगड़ा. अगर सबकुछ सही से कवर होता तो सेमीफाइनल का मैच रिजर्व डे पर नहीं पहुंचता.
गावस्कर ने आगे कहा कि प्रकृति का अपना खुद का रास्ता होता है और हम उसे रोक नहीं सकते. न्यूजीलैंड की इनिंग जब चल रही थी तब बारिश आ गई लेकिन उसके बाद जब बारिश आई तो मैदान को ठीक से कवर नहीं किया गया. उन्होंने ब्रिटिश मीडिया को टारगेट किया और कहा अगर दूसरे देश में बारिश होती और सही से सुविधाएं नहीं होती तो ब्रिटिश मीडिया इसे बड़े इवेंट की लापरवाही बताती लेकिन उनके बारी में ये क्या है.