IND vs USA: आज न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और यूएसए (USA) का मैच खेला जाएगा. ये दोनों टीम अभी तक ग्रुप ए में अपने दोनों मैच जीतकर क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. आज जिसे भी जीत मिलेगी, वह टेबल टॉपर बनने के अलावा लगभग सुपर-8 में भी अपना स्थान पक्का कर लेगा. मगर यह मैच एक अन्य कारण से भी दिलचस्प बना होगा क्योंकि भारत की टीम में तो भारतीय खिलाड़ी खेल रहे होंगे, लेकिन USA की टीम में भी भारतीय खिलाड़ियों की भरमार है. तो क्या इस भिड़ंत को भारत बनाम मिनी भारत कहना सही होगा.
लक्ष्मीपति बालाजी का बड़ा बयान
भारत के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी ने भी इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा, "हां, काफी लोग भारत से यहां आकर बस गए हैं. ये भारत बनाम मिनी भारत जैसा ही मुकाबला है. मैंने USA के कुछ खिलाड़ियों से बात की, वे भारतीय प्लेयर्स को फॉलो करते हैं और उनसे बहुत प्रेरणा लेते हैं. इस कारण ये उनके लिए भावुक लम्हा भी होगा. इनमें से कुछ खिलाड़ी अंडर-19 लेवल पर भारत के लिए खेल चुके हैं, लेकिन अब USA का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं."
भारत बनाम भारत
यूएसए के पूरे टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड पर नजर डाले उसमें कुल 7 भारतीय प्लेयर्स शामिल हैं. सबसे पहले कप्तान मोनांक पटेल हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म के संकेत दिए हैं. मोनांक भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. वहीं टीम में सौरभ नेत्रावलकर कोई सुपरस्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, जिन्होंने पाक टीम के खिलाफ 4 ओवरों में मात्र 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. सौरभ भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेल चुके हैं.
उनके अलावा गुजरात में जन्मे निसर्ग पटेल को अभी तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. वो साल 2017 से USA की टीम के लिए खेल रहे हैं. गेंदबाजी ऑलराउंडर हरमीत सिंह 2012 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत के लिए खेले थे. हरमीत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मौका मिला, लेकिन 4 ओवर में 34 रन दे बैठे थे. इस बीच मिलिंद कुमार रणजी ट्रॉफी में सिक्किम और त्रिपुरा के लिए खेल चुके हैं. मिलिंद IPL में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वाड का भी हिस्सा रहे हैं.
मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रावलकर, निसर्ग पटेल, हरमीत सिंह और मिलिंद कुमार का जन्म तो भारत में हुआ. मगर यूएसए के स्क्वाड में 2 और अन्य भारतीय मूल के प्लेयर्स हैं, जिनका जन्म भारत में नहीं हुआ था. नितीश कुमार मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन उनका परिवार बहुत लंबे समय से कनाडा में रहा और फिर अमेरिका शिफ्ट हो गया था. नितीश मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और कनाडाई नेशनल टीम के लिए भी खेल चुके हैं. उनके अलावा जसदीप सिंह का परिवार सालों पहले अमेरिका चला गया था और वे 2015 से USA की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: