T20 World Cup 2024: कुछ साल पहले तक किसी ने सुना भी नहीं था कि यूएसए की भी क्रिकेट टीम है. फिर 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बताया कि 2024 का वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज पहले से क्रिकेट में एक जाना-माना नाम है, लेकिन पिछले 3 साल के अंदर यूएसए के अंदर विश्व स्तरीय मैदान बनाए गए हैं. आगामी वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी, जिसमें 20 टीम भाग लेंगी. चूंकि अमेरिका में क्रिकेट ज्यादा फेमस नहीं है, इसलिए सवाल उठता है कि आखिर आईसीसी ने यहां वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट करवाने का फैसला क्यों लिया है.


प्रयोग के तौर पर यूएसए का हुआ है चयन!


चूंकि यूएसए में क्रिकेट फैंस की संख्या बहुत कम है, इसलिए मैदानों में सीटें भरना स्टेडियम के मैनेजमेंट के लिए बहुत जटिल काम हो सकता है. विशेष रूप से छोटी टीमों के मैचों में क्राउड कैसे बटोरा जाएगा. इसी समस्या से निजात पाने के लिए केवल 16 मैचों को यूएसए में करवाने का फैसला लिया गया. टूर्नामेंट में कुल 20 टीम हैं, जिनके बीच फाइनल तक 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें से 16 मैच यूएसए और बाकी 39 मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, जहां क्रिकेट पहले ही फेमस है.


ओलंपिक में हो रही है क्रिकेट की वापसी


कुछ समय पहले घोषणा की गई थी कि 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट को वापस लाया जा रहा है. तो भला 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी से टी20 वर्ल्ड कप 2024 को यूएसए में करवाने का क्या मेल? बता दें कि 2028 के ओलंपिक खेल अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होने हैं और तब तक आईसीसी, क्रिकेट के खेल को यूएस के अंदर प्रमोट करने का हर संभव प्रयास करेगी.


पश्चिमी देशों से अछूता रहा है क्रिकेट


क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड है और उसके बाद जिन भी देशों पर ब्रिटिश राज रहा, वहां-वहां क्रिकेट के खेल को भी लोकप्रियता रही. आज क्रिकेट एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी महाद्वीप में भी खूब लोकप्रिय बन चुका है. मगर पश्चिमी देशों से क्रिकेट अब भी अछूता रहा है. ऐसे में यूएसए को एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि यूएसए में क्रिकेट अपनी पैठ बनाने में सफल रहा तो मेक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना जैसे देश भी क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं.


वर्ल्ड कप के लिए चुने गए यूएसए के 3 मैदान


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 9 मैदान चुने गए हैं, जिनमें से 6 कैरेबियाई द्वीपों पर हैं और बाकी तीन यूएसए में हैं. नसाऊ काउंटी स्टेडियम (न्यूयॉर्क), सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क (फ्लॉरिडा) और ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम (टेक्सास), यूएसए के वो तीन मैदान हैं जिनमें वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच 1 जून को यूएसए और कनाडा के बीच ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच न्यूयॉर्क में स्थित नसाऊ स्टेडियम में खेलेगी.


यह भी पढ़ें:


टी20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल टीम पर आया संकट, जमकर हुआ था हंगामा; फिर भी संदीप लामिछाने को नहीं मिला वीजा