T20 World Cup 2024 में विराट और रोहित का खेलना क्यों अहम? इरफान पठान ने बता दी वजह
Rohit Sharma And Virat Kohli: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया कि क्यों 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का टीम इंडिया में होना ज़रूरी है.
![T20 World Cup 2024 में विराट और रोहित का खेलना क्यों अहम? इरफान पठान ने बता दी वजह Why Virat Kohli and Rohit Sharma is important in Indian cricket Team for T20 World Cup 2024 Irfan Pathan explained T20 World Cup 2024 में विराट और रोहित का खेलना क्यों अहम? इरफान पठान ने बता दी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/9ee7396686ee3d5b1b84a61999f233281702113074778582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024, Rohit Sharma And Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जाएगा. लेकिन सामने आईं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना-अपना आखिरी टी20 आई मुकाबला 2022 में खेला था. ऐसे में इरफान पठान ने बता दिया कि क्यों रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए अहम होंगे.
इरफान पठान ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बात करते हुए कहा, “मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देखना पसंद करूंगा. इसके पीछे कारण जहां वर्ल्ड कप होगा वो जगह है. वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज़ में है, जहां पिचें बदल गई हैं और मुश्किल हैं. वर्ल्ड कप के लिए आपको अनुभवी खिलाड़ी चाहिए.”
2022 वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबला खेले थे रोहित और विराट
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था, जब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से भारतीय टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या से लेकर कुछ खिलाड़ियों ने की. वहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर 10 दिसंबर से खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ में भी रोहित और विराट भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित और विराट को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिलाया जाता है या नहीं.
टी20 इंटरनेशनल के अनुभवी बल्लेबाज़ हैं रोहित और विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास टी20 इंटरनेशनल खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. एक तरफ रोहित शर्मा 148 टी20 आई मुकाबले खेल चुके हैं, तो वहीं विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अपना नाम दमखम दिखाया है.
रोहित शर्मा ने 140 पारियों में बैटिंग करते हुए 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 शतक और 29 अर्धशतक शामिल रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने 107 पारियों में 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शुमार हैं.
ये भी पढे़ं...
केविन पीटरसन ने ज़ाहिर की IPL खेलने की इच्छा, पूछा- ऑक्शन में कैसे लूं एंट्री?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)