T20 World Cup 2024: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया है. हालांकि टीम के पास यशस्वी जायसवाल के रूप में तूफानी सलामी बल्लेबाज मौजूद है. इसके बावजूद विराट कोहली से ओपनिंग करवाई जा रही है. विराट का बल्ला अभी तक वर्ल्ड कप में नहीं चला है, ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या टीम मैनेजमेंट का विराट से ओपनिंग करवाने का फैसला सही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम में ब्लंडर पे ब्लंडर कर रहा है.


कहां हो रही है गलती?


विराट कोहली मौजूदा विश्व कप की 2 पारियों में क्रमशः 1 रन और 4 रन बना पाए हैं. वो आयरलैंड के खिलाफ मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से मात्र 4 रन निकले. ये वही विराट हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में 741 रन ठोक डाले थे. मगर भारत और यूएसए की पिचों में फिलहाल जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिला है. यूएसए की पिचों पर असामान्य उछाल और मूवमेंट है, लेकिन 'किंग कोहली' पहले भी मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाते आए हैं. तो आखिर विराट के साथ आखिर क्या गलत है, जिससे उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है.


विराट कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 119 मैचों की 111 पारियों में बल्लेबाजी की है. इनमें से केवल 11 बार वो ओपनिंग करने उतरे और 80 बार नंबर-3 पर खेले हैं. हालांकि ओपनिंग करते हुए विराट का स्ट्राइक रेट 158 से अधिक है, लेकिन तीन नंबर पर उनके बल्लेबाजी आंकड़े मनमोहक लगते हैं. नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 80 पारियों में करीब 54 के लाजवाब औसत से 3,076 रन बनाए हैं. उन्होंने 17 बार चौथे क्रम पर  भी बैटिंग की है, लेकिन आंकड़े उन्हें नंबर-3 के लिए एक आदर्श बल्लेबाज साबित करते हैं.


विराट नंबर-3 पर आए तो क्या हो सकता है


विराट कोहली यदि दोबारा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए तो संभव है कि ऋषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया जाए. यदि टीम मैनेजमेंट पंत को मिडिल ऑर्डर में ही रखना चाहे तो यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग में लाया जा सकता है. चूंकि प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की जगह तय है. ऐसे में जायसवाल के आने से शिवम दुबे या फिर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: 'ये कारनामा केवल पाकिस्तान ही...', पाक फैंस में रोष; भारत से हार शर्मनाक!