Virat Kohli: क्रिकेट जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे ही बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में आधुनिक्ता आती जा रही है. आज के दौर के क्रिकेट में कई फैंसी शॉट्स खेले जाने लगे हैं. वहीं, बल्लेबाज़ अब क्रिकेटिंग शॉट्स की जगह फैंसी शॉट्स खेलना ज़्यादा पसंद करते हैं. हालांकि, इस मामले पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के विचार काफी अलग हैं. कोहली हमेशा प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हुए ही दिखाई देते हैं. कोहली से जब पूछा गया कि वह एबी डिविलियर्स या सूर्यकुमार यादव जैसे शाट्स क्यों नहीं खेलते हैं. इस पर उन्होंने दिल जीतने वाला जवाब दिया था.
सिडनी मॉर्निंग होराल्ड के डिसक्शन के दौरान पूर्व क्रिकेट ईयान चैपल ने विराट कोहली के उस छक्के के बारे में बात की, जो उन्होंने हारिस रऊफ के उपर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में मारा था. ईयान ने विराट कोहली के साथ किए गए पुराने इंटरव्यू के बारे में बात करते हुए कहा, “हमने कुछ साल पहले विराट का इंटरव्यू किया था. उसमें हमने विराट से पूछा था कि वो फैंसी क्यों नहीं खेलते. कोहली ने इसका जवाब देकर कहते हुए कहा था उस तरह से शॉट्स के उनके टेस्ट क्रिकेट पर असर पड़ेगा. विराट के बारे में यह खास बात है. उन्होंने क्रिकेटिंग शॉट्स के खेलकर इतने रन बनाए हैं.”
2022 टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं किंग कोहली
2022 का टी20 वर्ल्ड कप विराट के लिए काफी अच्छा गुज़र रहा है. विराट ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलना ज़्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने अब तक विश्व कप में कुल 4 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने कुल 220 रन बनाए हैं. चार पारियों में कोहली ने तीन पचासे जड़े हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें...
T20 WC 2022: अफ्रीका के खिलाफ पाक की जीत के बाद सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए समीकरण