IND vs AFG: विराट कोहली क्यों नहीं खेल रहे पहला टी20? सामने आई वजह; अब 'हिटमैन' पर रहेंगी नजरें
IND vs AFG 1st T20: आज भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 खेला जाएगा. मोहाली में खेले जाने वाले इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेलेंगे.
IND vs AFG 1st T20, Virat Kohli: 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत की टी20 टीम में वापसी करने वाले स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 नहीं खेलेंगे. ऐसे में सभी की नजरें हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा पर रहेंगी. हालांकि, कोहली दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे.
जब से यह खबर सामने आई है कि विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 नहीं खेलेंगे, तब से फैंस के बीच निराशा है. हालांकि, सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह स्टार बल्लेबाज क्यों नहीं खेल रहा है. अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं तो बेफिक्र रहें. यहां हम आपको इसका जवाब दे देंगे.
दरअसल, विराट कोहली ने 'पारिवारिक कारणों' से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से अपना नाम वापस ले लिया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसका खुलासा किया. कोहली और कप्तान रोहित शर्मा दोनों 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेले थे.
2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन बनाने का यह आखिरी मौका है. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिट होने के बाद उनका 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय है.
मोहाली में खेला जाएगा पहला टी20
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद रहता है. हालांकि, ओस का भी काफी प्रभाव रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें-