Virat Kohli & KL Rahul In BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी है. सिडनी टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया महज 185 रनों पर सिमट गई. विराट कोहली और केएल राहुल ने फिर निराश किया. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. जबकि ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने 26 रन जोड़े. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों का अहम योगदान दिया. केएल राहुल 14 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवैलियन लौटे. वहीं, विराट कोहली 69 गेंदों पर 17 रन बनाकर चलते बने. इस तरह दोनों बल्लेबाज एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं.


अब सवाल है कि केएल राहुल और विराट कोहली से कहां चूक हो रही है? दोनों बल्लेबाज लगातार क्यों ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक रहे हैं? दरअसल हम नजर डालेंगे उन 3 बिंदुओं पर, जहां शायद केएल राहुल और विराट कोहली बेहतर कर सकते थे.


बाहर जाती गेंद ने विराट कोहली का किया बेड़ा गर्क?


इस सीरीज में लगातार देखा जा रहा है कि विराट कोहली बाहर जाती गेंदों से छेड़छाड़ करने के प्रयास में विकेटकीपर या स्लिप में कैच थमा दे रहे हैं. खासकर, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने विराट कोहली के खिलाफ पांचवी, छठी स्टंप की गेंद की रणनीति बनाई, जो काफी कामयाब रही. वहीं, केएल राहुल शुरूआती पारियों को छोड़ दिया जाए तो लगातार संघर्ष कर रहे हैं. विशेषतौर पर, केएल राहुल तेज गेंदबाजों के खिलाफ लाचार नजर आ रहे हैं.


दोनों खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में कमी!


केएल राहुल और विराट कोहली जब क्रीज पर होते हैं तो आत्मविश्वास की कमी साफ नजर आती है. दरअसल दोनों खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसका असर बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिल रहा है. इस सीरीज में अकसर देखा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि, राहुल को कुछ पारियों में अच्छी शुरूआत जरूर मिली, लेकिन उसको भुनाने में नाकाम रहे.


कंगारू गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी होने का दे रहे मौका!


केएल राहुल और विराट कोहली के खिलाफ विपक्षी गेंदबाजों की रणनीति साफ नजर आती है, लेकिन दोनों भारतीय बल्लेबाज संशय की स्थिति में दिखते हैं. इस दौरान देखा गया है कि दोनों बल्लेबाज बहुत डिफेंसिव बैटिंग करते रहे हैं. जिससे कंगारू गेंदबाजों को हावी होने के लगातार मौके मिलते रहे हैं. अगर दोनों बल्लेबाज आक्रामकता दिखाते तो निश्चित तौर गेंदबाजों को अपनी लाइन और लेंग्थ बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता.


ये भी पढ़ें-


Video: BBL में हुआ भयंकर हादसा, एक-दूसरे से टकरा गए खिलाड़ी, हॉस्पिटल में एडमिट