Sam Konstas से भिड़ने पर विराट कोहली पर क्यों नहीं लगा एक मैच का बैन? जानें कब लगता है प्रतिबंध
Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस की टक्कर हो गई थी. जानिए इस घटना के बाद कोहली पर एक मैच का प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया?
Virat Kohli Sam Konstas Incident: विराट कोहली को भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में सैम कोंस्टस को टक्कर मारने के चलते मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भुगतना पड़ा है. इसके साथ-साथ उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन के पहले ही सेशन में यह घटना घटी. दरअसल 19 वर्षीय सैम कोंस्टस चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे तब पारी के 10वें ओवर में कोहली ने उन्हें कंधे से टक्कर मारी थी. कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि कोहली खुद कोंस्टस की तरफ चलकर आए थे. इस बीच एक सवाल सामने आया है कि ऐसी हरकत के लिए कोहली को मैच फीस में कटौती करके क्यो छोड़ दिया गया? उनपर एक मैच का बैन क्यों नहीं लगा?
क्यों नहीं लगा एक मैच का बैन?
किसी अन्य खिलाड़ी के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क को लेवल 2 का अपराध माना जाता है. लेवल 2 के अपराध के तहत दोषी को 2 या 3 डिमेरिट पॉइंट्स मिल सकते हैं. किसी खिलाड़ी पर मैच का प्रतिबंध तभी लगाया जा सकता है यदि उसे 24 महीने के भीतर 4 डिमेरिट पॉइंट्स मिल चुके हों. यदि ऐसा होता है तो प्लेयर को एक या उससे अधिक मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. मगर कोहली को सिर्फ एक डिमेरिट पॉइंट मिला है.
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन घटी इस घटना के बाद विराट कोहली और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की मीटिंग केवल 10 मिनट तक चली, जिसमें कोहली ने खुद को मिली सजा को स्वीकार किया. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली को एक मैच के लिए बैन किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने जानबूझकर सैम कोंस्टस को टक्कर मारी थी.
घटना पर सैम कोंस्टस ने क्या कहा
सैम कोंस्टस की धुआंधार पारी 60 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई थी, उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW आउट किया था. आउट होने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ हुई नोकझोंक को लेकर कहा कि, "मैदान की बातें मैदान तक ही सीमित रहनी चाहिए. मुझे प्रतिस्पर्धा पसंद है और मैं इस खचाखच भरे स्टेडियम में इससे बेहतर डेब्यू नहीं कर सकता था."
यह भी पढ़ें:
'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज