Nitish Reddy Sister Ukraine: मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नितीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर जो ऐतिहासिक कारनामा किया, उससे वो भारतीय क्रिकेट के नए स्टार बन गए हैं. उनके माता-पिता और बहन ने भी नितीश की उपलब्धि पर गर्व जताया था. पिता, मुत्याला रेड्डी द्वारा किए गए त्याग के बारे में अब पूरी दुनिया जान चुकी है लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि नितीश की बहन, तेजस्वी रेड्डी दो साल पहले तक यूक्रेन में थीं. जी हां, वही यूक्रेन जिसका कई साल से रूस के साथ युद्ध चल रहा है.


साल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ था, उस समय एक आंकड़ा सामने आया कि युद्ध के बीच करीब 25 हजार भारतीय लोग यूक्रेन में फंसे थे. उन्हीं में से एक नाम नितीश की बड़ी बहन तेजस्वी का भी था. उस समय ऑपरेशन गंगा के तहत 25,000 लोगों को यूक्रेन से वापस भारत लाया गया था. दरअसल उस समय तेजस्वी रेड्डी यूक्रेन में थीं, जहां वो मेडिकल स्टूडेंट के तौर पर रह रही थीं. 2022 के फरवरी-मार्च महीने में जब यूक्रेस्न-रूस युद्ध शुरू हुआ तो तेजस्वी भी वहां फंस गई थीं.


तेजस्वी रेड्डी खुद बता चुकी हैं कि रेड्डी परिवार बहुत करीब है. परिवार का हर एक सदस्य एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखता है, लेकिन जब किसी भी सदस्य पर आपदा आती है तो पूरी फैमिली को चिंता होने लगती है. इस कारण जब तेजस्वी युद्ध के समय यूक्रेन में फंसी थीं तो उनका परिवार चिंता में लीन हो गया था. चूंकि रेड्डी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं हुआ करती थी, इसलिए अपने खर्चे पर भारत वापस लाना उनके बस में नहीं था. ऐसे में ऑपरेशन गंगा के तहत तेजस्वी भी भारत वापस आ पाई थीं. उस समय भारतीय छात्रों को यूक्रेन से पोलैंड के रास्ते भारत वापस लाया गया था.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: चौथे टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर चोटिल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से हो गया बाहर