Rishabh Pant: भारतीय टीम 2023 में अपनी पहली सीरीज़ श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इन घरेलू सीरीज़ों के लिए बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इसमें वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा की टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, टी20 सीरीज़ में हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन दोनों ही सीरीज़ों में टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है. पंत को टीम में न देख फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें सीमित ओवरों की टीम से खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किया है. लेकिन दूसरी तरफ उनके चोटिल होने की खबरें भी तेज़ हैं.
पंत के बाहर होने की क्या है असल वजह?
ऋषभ पंत खराब फॉर्म नहीं बल्कि अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें अपनी चोट से निजात पाने के लिए इस सीरीज़ बाहर किया गया है. पंत अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें 3 जनवरी से 15 तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु में रहने की सलाह दी गई है. पंत की जगह टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज़ों में ईशान किशन विकेटकीपिंग का ज़िम्मा संभालते हुए दिखाई देंगे. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर सभी को प्रभावित किया था.
बता दें कि टी20 सीरीज़ की शुरुआत 3 जनवरी से होगी, जो 7 जनवरी तक खेली जाएगी. इसके बाद 10 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक वनडे सीरीज़ खेली जाएगी.
ऐसी है दोनों सीरीज़ों के लिए भारतीय टीम
टी20 सीरीज़ के लिए- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज़ के लिए- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें...